IPO news: पैकेजिंग मैटेरियल बनाने वाली “श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी” का आईपीओ (Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company IPO) गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 78-83 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 1,69.7 करोड़ रुपए जुटाने की है। एक लॉट में 180 शेयर होंगे। आईपीओ के लिए बोली 9 सितंबर शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी।
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी क्या करती है?
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी फ्लेक्सिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर्स (एफआईबीसी) यानी बड़े लचीले बैग और अन्य औद्योगिक पैकेजिंग उत्पाद जैसे बुने हुए बोरे, बुने हुए कपड़े और संकीर्ण कपड़े, टेप का निर्माण और बिक्री करती है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न उद्योगों जैसे रसायन, कृषि रसायन, खाद्य खनन, अपशिष्ट निस्तारण उद्योग, कृषि उद्योग और खाने योग्य तेल के लिए कस्टमाइज्ड उत्पाद प्रदान करती है।
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी कहां कारोबार करती है?
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी की स्थापना “श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड” के नाम से पीथमपुर मध्य प्रदेश में हुई थी। कंपनी यहीं से अपना संचालन करती है। यह घरेलू बाजार में बिक्री के साथ विदेशों को भी निर्यात करती है। जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, स्वीडन, ब्रिटेन, स्पेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, लिथुआनिया और सिंगापुर शामिल हैं।
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी कितनी पुरानी है?
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी 20 साल से अधिक समय से कारोबार कर रही है। इसकी देशभर में 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। वह अपनी सहायक कंपनियों ऑनरेबल पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड (एचपीपीएल), श्री तिरुपति बालाजी एफआईबीसी लिमिटेड (एसटीबीएफएल) और जगन्नाथ प्लास्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड (जेपीपीएल) के माध्यम से भी अपना व्यवसाय संचालित और प्रबंधित करती है।
IPO news: श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग आईपीओ में निवेश करें या नहीं?
IPO news: ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट कुबेर चौहान के मुताबिक, ऊपरी मूल्य बैंड पर श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी का मूल्यांकन 18.7x पी/ई पर किया गया है। इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,77 करोड़ रुपए होगा। चौहान के मुताबिक, कंपनी का मूल्यांकन उचित है। हम आईपीओ के लिए “सब्सक्राइब” करने की सलाह देते हैं।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।