शेयर बाजारआईपीओIPO review: स्टील निर्माता व्रज आयरन एंड स्टील का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब...

IPO review: स्टील निर्माता व्रज आयरन एंड स्टील का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करने की सलाह

IPO review: छत्तीसगढ़ की स्टील निर्माता कंपनी व्रज आयरन एंड स्टील का आईपीओ (Vraj Iron and Steel) बुधवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। आईपीओ के लिए बोली 28 जून शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी। कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 195-207 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 1,71 करोड़ रुपए जुटाने की है। एक लॉट में 72 शेयर होंगे।

व्रज आयरन एंड स्टील व्रज ब्रांड के तहत स्पंज आयरन, एम.एस. बिलेट्स और टीएमटी बार का निर्माण करती है। कंपनी के पास छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जो 52.93 एकड़ में फैले हुए हैं। मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कुल स्थापित क्षमता 2,31,600 टन प्रति वर्ष थी। रायपुर में उनके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 5 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाला एक कैप्टिव पावर प्लांट भी है।

वे अपने मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और कैप्टिव पावर प्लांट की क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं, जिससे उनकी कुल स्थापित क्षमता 2,31,600 टीपीए से बढ़कर 5,00,100 टीपीए और कैप्टिव पावर प्लांट की क्षमता 5 मेगावाट से बढ़कर 20 मेगावाट होने की उम्मीद है।

स्पंज आयरन और कैप्टिव पावर प्लांट का प्रस्तावित विस्तार वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है, जबकि एमएस बिलेट्स का विस्तार वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में चालू होने की उम्मीद है।

उनके उत्पाद जैसे स्पंज आयरन, टीएमटी बार, एमएस बिलेट्स और उप-उत्पाद डोलोचर, पेलेट और पिग आयरन, औद्योगिक ग्राहकों और अंतिम उपयोगकर्ताओं के मिश्रण को पूरा करते हैं। वे अपने उत्पादों को सीधे और साथ ही दलालों/डीलरों के माध्यम से बेचते हैं।

IPO review: मूल्यांकन पर क्या है विशेषज्ञों की राय

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट मनन गोयल अपने IPO review में कहते हैं, व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड एक एकीकृत स्टील कंपनी है, जिसके पास विविध उत्पाद, लागत दक्षता और स्थिर सप्लाई चेन के साथ-साथ अनुभवी प्रमोटर, बोर्ड और प्रबंधन टीम है।

ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन 12.65x के पी/ई और 9.09x के ईवी/ईबीआईटीडीए है। इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 6,82.7 करोड़ रुपए होगा। हमारा मानना है कि आईपीओ उचित मूल्य पर है और आईपीओ को “सब्सक्राइब-लॉन्ग टर्म” रेटिंग देने की सलाह देते हैं।

Check out our other content

Most Popular Articles