ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (OTA) ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड (इक्सिगो) का आईपीओ (Ixigo IPO) सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। पहले ही दिन आईपीओ दोगुना (1.95 गुना) भर गया, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को छह गुना से अधिक आवेदन मिला। आईपीओ के लिए बोली 12 जून शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी।
इक्सिगो ने एक रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 88-93 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 7,40.1 करोड़ रुपए जुटाने की है। एक लॉट में 161 शेयर हैं और एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) 14,973 रुपए होगा।
बता दें, ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड (इक्सिगो) की स्थापना 3 जून, 2006 को हुई थी। इक्सिगो एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो भारतीय यात्रियों को रेल, हवाई, बस और होटलों में अपनी यात्रा योजना बनाने, बुक करने और मैनेज करने में मदद करती है।
कंपनी का बस केंद्रित ऐप, अभीबस, भारत में दूसरा सबसे बड़ा बस-टिकटिंग OTA था, जिसकी वित्तीय वर्ष 2023 में ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग में 11.5% बाज़ार हिस्सेदारी थी, जो वित्तीय वर्ष 2024 की पहली छमाही में बढ़कर 12.5% हो गई।
कंपनी का परिचालन से राजस्व वित्तीय वर्ष 2021 और वित्तीय वर्ष 2023 के बीच 92.29% की CAGR से बढ़ा है। कंपनी का परिचालन से राजस्व 2023 में 501.25 करोड़ रुपये था।
Ixigo IPO सब्सक्राइब करें या नहीं?
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट कुबेर चौहान के मुताबिक, ऊपरी बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन 154x के पी/ई पर है, जबकि मार्केट-कैप/बिक्री पर इसका मूल्यांकन इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद 7.2x पर है। वहीं, इसकी प्रतियोगी कंपनियों यात्रा ऑनलाइन 192x पीई पर और ईज़ी ट्रिप प्लानर्स 54.5x पीई पर ट्रैड कर रही है। इसलिए, हमारा मानना है कि ट्रैवल इंडस्ट्री में सुधार से इक्सिगो का बिजनेस बढ़ेगा। हम Ixigo IPO को “लांग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह देते हैं।
अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।