शेयर बाजारआईपीओघाटे में चल रही ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ को अब तक ठंडा...

घाटे में चल रही ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ को अब तक ठंडा रिस्पांस, आज है बोली का आखिरी दिन

मुंबई। घाटे में चल रही दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ (Ola electric mobility IPO) को ठंडा रिस्पांस मिला है। शुक्रवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस आईपीओ को पहले दो दिन में सिर्फ एक गुना अभिदान ही मिल पाया। रिटेल हिस्से को करीब तीन गुना अभिदान मिला है। आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है।

बता दें, कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 72-76 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से  61,45.6 करोड़ रुपए जुटाने की है। एक लॉट में 195 शेयर होंगे। आईपीओ के लिए बोली आज शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्या करती है?

ओला इलेक्ट्रिक की स्थापना फरवरी 2017 में हुई थी और यह भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बनाने वाली कंपनी है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके घटकों, जैसे बैटरी पैक, मोटर और वाहन फ्रेम के निर्माण के लिए वर्टिकल इंटीग्रेशन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। ओला फ्यूचरफैक्ट्री में इनका उत्पादन होता है।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्या बनाती है?

अगस्त 2021 में पहला उत्पाद लॉन्च करने के बाद से कंपनी ने कुल 7 उत्पाद पेश किए हैं और 4 नए उत्पादों की घोषणा की है। दिसंबर 2021 में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो की डिलीवरी शुरू हुई। इसके बाद सितंबर 2022 में ओला एस1, अगस्त 2023 में ओला एस1 एयर, दिसंबर 2023 में ओला एस1 एक्स प्लस और मई 2024 में ओला एस1 एक्स (2 kWh), ओला एस1 एक्स (3 kWh) और ओला एस1 एक्स (4 kWh) लॉन्च किए गए।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का वैल्यूएशन और आउटलुक

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र का एक प्रमुख खिलाड़ी है। घाटे वाली कंपनी होने के बावजूद कंपनी ने टू-व्हीलर ईवी सेगमेंट में 34.8% की बाजार हिस्सेदारी है।

आने वाले वर्षों में वैश्विक ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के महत्वपूर्ण विकास की उम्मीद है। हालांकि, हमारा मानना है कि अनुकूल बाजार स्थितियों, नियामक मानदंडों और ओला फ्यूचरफैक्ट्री के उच्चतर क्षमता उपयोग के कारण आने वाले वर्षों में ओला की वृद्धि की काफी गुंजाइश है। इसके अलावा, कंपनी ने मार्च 2024 में ओला गीगाफैक्ट्री में 4680-फॉर्म फैक्टर सेल का उत्पादन शुरू कर दिया है, जिससे बैटरी और ईवी की गुणवत्ता, आपूर्ति और लागत पर बेहतर नियंत्रण की उम्मीद है।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ को सब्सक्राइब करें या नहीं?

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट कुबेर चौहान के मुताबिक, ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन मार्केट कैप टू सेल्स रेश्यो 6.6 गुना है। इक्विटी शेयर जारी करने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 335,22 करोड़ रुपए होगा। वर्तमान में शीर्ष वैश्विक ऑटोमोबाइल कंपनियां 1-8 गुना मार्केट कैप टू सेल्स रेश्यो पर कारोबार कर रही हैं।
चौहान कहते हैं, वैल्यूएशन के मोर्चे पर, हमारा मानना है कि कंपनी का मूल्यांकन अधिक है। इसलिए ऐसे निवेशक जो उच्च जोखिम उठा सकते हैं, वही इस आईपीओ को लंबी अवधि के उद्देश्य के साथ सब्सक्राइब करें।

Check out our other content

Most Popular Articles