शेयर बाजारआईपीओराकेश झुनझुनवाला समर्थित बाजार स्टाइल रिटेल में निवेश का मौका, आज ही...

राकेश झुनझुनवाला समर्थित बाजार स्टाइल रिटेल में निवेश का मौका, आज ही खुला है आईपीओ

मुंबई। किफायती उत्पाद बेचने वाली और प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित “बाज़ार स्टाइल रिटेल लिमिटेड” का आईपीओ (Baazar Style Retail IPO) सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। कंपनी ने 5 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 370-389 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 834.7 करोड़ रुपए जुटाने की है। एक लॉट में 38 शेयर होंगे। आईपीओ के लिए बोली 4 सितंबर शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी।

बाज़ार स्टाइल रिटेल क्या करती है?

बाज़ार स्टाइल रिटेल की स्थापना जून 2013 में हुई थी। प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला इसके निवेशकों में से एक हैं। यह एक वैल्यू फैशन रिटेलर कंपनी है, जो रेडीमेड कपड़ों के साथ अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुओं का कारोबार करती है।

बाज़ार स्टाइल रिटेल पूर्वी भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन है, खासकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कंपनी की कुल संगठित बाजार में क्रमशः 3.03% और 2.22% हिस्सेदारी है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत असम, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कंपनी 146 शहरों में 1.47 मिलियन वर्ग फुट में फैले 162 स्टोर संचालित करती है।

कंपनी सालाना 4 लाख रुपए से कम कमाने वाले लोगों को टार्गेट करती है। स्टाइल बाजार का औसत बिक्री मूल्य 399 रुपए है। यह उन लोगों की मानसिकता को पूरा करता है जो मूल्य और फैशन दोनों एक साथ चाहते हैं, जहां से 90% जनता आती है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का औसत लेनदेन मूल्य 1,038.69 रुपए था, जो भारत में सूचीबद्ध वैल्यू रिटेल कंपनियों की तुलना में दूसरा सबसे अधिक है। कंपनी के पास वर्तमान में 10 प्राइवेट लेबल ब्रांड हैं, जिनसे परिचालन राजस्व का 37.93% हिस्सा आता है।

कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 32.86% की CAGR से बढ़कर 9728.8 मिलियन हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह 5511.2 मिलियन रुपए था। जबकि इसी अवधि के दौरान EBITDA 12.40% से बढ़कर 14.61% हो गया है।

बाज़ार स्टाइल रिटेल का वैल्यूएशन 

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट कुबेर चौहान के मुताबिक, बाजार स्टाइल रिटेल पश्चिम बंगाल और ओडिशा में वैल्यू रिटेल मार्केट में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक है। कंपनी केवल टियर II और टियर III शहरों में महत्वाकांक्षी भारतीयों की ज़रूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है। कंपनी ने राजस्व और लाभ मार्जिन दोनों में सफलतापूर्वक सुधार किया है।

बाज़ार स्टाइल रिटेल के आईपीओ में निवेश करें या नहीं?

चौहान कहते हैं, ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन 132.1x के P/E पर किया जा रहा है, जिसका इक्विटी शेयर जारी होने के बाद बाजार पूंजीकरण ₹29,03 करोड़ रुपए है। मूल्यांकन के मोर्चे पर, हमारा मानना है कि शेयर के दाम काफी ऊंचे रखे गए हैं। हालांकि, कंपनी की व्यावसायिक संभावनाओं और स्थिर वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए हम उच्च जोखिम उठाने की क्षमता के साथ IPO को “SUBSCRIBE” रेटिंग देते हैं।

Check out our other content

Most Popular Articles