JNK India IPO: पेट्रोलियम रिफायनरी, केमिकल और फर्टिलाइजर क्षेत्र के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी जेएनके इंडिया का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी ने 2 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 395-415 रुपए तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 649.5 करोड़ रुपए जुटाने की है। आईपीओ के लिए बोली 25 अप्रैल शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी। एक लॉट में 36 शेयर होंगे एवं एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) ₹14,940 रुपए होगा।
JNK India IPO का ब्यौरा | |
इश्यू का आकार | 649.5 करोड़ रुपए |
इश्यू खुलेगा | 23 अप्रैल 2024 |
इश्यू बंद होगा | 25 अप्रैल 2024 |
फेस वैल्यू | 2 रुपए |
प्राइस बैंड | 395-415 रुपए |
लॉट साइज | 36 |
एक लॉट का मूल्य | ₹14,940 रुपए |
शेयर अलॉटमेंट डेट | 26 अप्रैल* |
लिस्टिंग डेट | 30 अप्रैल* |
*संभावित |
JNK India IPO के लिए आवेदन करना चाहिए या नहीं? यह जानने से पहले कंपनी के बारे में जान लेते हैं। जेएनके इंडिया प्रोसेस फायर्ड हीटर, रिफॉर्मर्स और क्रैकिंग फर्नेस जैसे “हीटिंग इक्विपमेंट” के निर्माण के कारोबार में है। इनका इस्तेमाल तेल-गैस रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल और उर्वरक उद्योगों जैसे प्रोसेस उद्योगों में होता है। कंपनी थर्मल डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण आदि में निपुण है।
यह भी पढ़ें: इस थीमैटिक फंड ने एक साल में दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, एक लाख रुपए बन गए 1.55 लाख
भारतीय हीटिंग उपकरण बाजार में सात कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिनमें जेएनके इंडिया और थर्मैक्स लिमिटेड सबसे प्रमुख प्लेयर हैं। पिछले कुछ वर्षों में इसने फ्लेयर्स और भस्मक प्रणालियों में विविधता ला दी है और हरित हाइड्रोजन के साथ नवीकरणीय क्षेत्र में क्षमताएं विकसित कर रहे हैं।
कंपनी के बिजनेस मॉडल में प्रारंभिक परामर्श, विनिर्देश और डिजाइन चरण से लेकर अंतिम स्थापना तक अपने ग्राहकों के साथ सहयोग शामिल है। कंपनी का दावा है कि अपने ग्राहकों के साथ लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते, उनके ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उत्पाद और एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें प्रतिस्पर्धा में लाभ पहुंचाता है।
यह भी पढ़ें: Stock of the month: आनंद राठी ने दी 60 रुपए से कम के इस शेयर को खरीदने की सलाह, 15% रिटर्न की उम्मीद
उन्होंने भारत में 21 ग्राहकों और विदेशों में 8 ग्राहकों को सेवा प्रदान की है। इसके अलावा, भारत में 12 तेल रिफाइनरियों में से 7 उनके ग्राहक हैं, और उन्होंने देशभर में संचालित 24 तेल रिफाइनरियों में से 11 को हीटिंग उपकरण की आपूर्ति की है या आपूर्ति करने की प्रक्रिया में हैं।
कंपनी के घरेलू ग्राहकों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड शामिल हैं।
इसके अलावा, कंपनी ने यूरोप में एक अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (“ईपीसी”) कंपनी, ओमान में एक अग्रणी तेल और गैस अन्वेषण और उत्पादन कंपनी, और एक यूरोपीय ईपीसी कंपनी की मध्य पूर्व शाखा जैसे विदेशी ग्राहकों को भी सेवाएं प्रदान की हैं। इसके अलावा, उन्हें कुछ बड़े घरेलू ग्राहकों जैसे राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और नुमालीगढ़ रिफाइनरी से बार-बार ऑर्डर मिले हैं।
JNK India IPO सब्सक्राइब करें या नहीं?
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के रिसर्च एनालिस्ट मनन गोयल के मुताबिक, ऊपरी मूल्य बैंड पर कंपनी का पी/ई 49.38 गुना, ईवी/ईबीआईटीडीए 33.13 गुना है। इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद और नेट वर्थ पर रिटर्न 47.71% है। हमारा मानना है कि आईपीओ की कीमत उचित है और हम आईपीओ को लांग टर्म के लिए खरीदने की सलाह देते हैं।
JNK India IPO पर आनंद राठी का नोट यहां पढ़ सकते हैं
IPONoteJNKIndiaLtd22424मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।