Voda-Idea FPO: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती वोडा आइडिया का 18 हजार करोड़ रुपए का फॉलोआन पब्लिक ऑफर (FPO) सोमवार को पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। एफपीओ को 6.49 गुना आवेदन प्राप्त हुए, हालांकि रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सेदारी सिर्फ 92% तक की भर पाई। शेयर का अलॉटमेंट मंगलवार को होगा, जबकि लिस्टिंग गुरुवार को होगी।
कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 10-11 रुपए तय किया था। एफपीओ के लिए बोली 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक के लिए खुली थी। एक लॉट में 1298 शेयर हैं।
ये भी पढ़ें: कल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा JNK India IPO, जानिए इसमें पैसा लगाएं या नहीं?
कंपनी एफपीओ से जुटाए रुपयों में से 12750 करोड़ रुपए का उपयोग 4जी और 5जी नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर, 2175.32 करोड़ रुपए दूरसंचार विभाग के लंबित भुगतान पर और बाकी बचे पैसे अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों पर खर्च करेगी।
पिछले कई वर्षों से वित्तीय संकट से गुजर रही यह कंपनी पटरी पर लौटने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। एफपीओ में शामिल हुए एंकर इन्वेस्टर्स की सूची इस कंपनी में बड़े निवेशकों की रुचि को दर्शाती है। हालांकि, पूंजी के लिए सेकंडरी मार्केट पर इसकी निर्भरता चिंता का विषय है। पांच साल पहले ही कंपनी 25000 करोड़ रुपए का राइट इश्यू लेकर आई थी। तब उसने 12.50 रुपए पर शेयर जारी किए थे। अब कंपनी 18 हजार करोड़ का एफपीओ लेकर आई है। इन पांच वर्षों के बीच शेयर के दाम 2.61 रुपए से 18.30 रुपए के बीच रहे हैं।
वोडा-आइडिया भारत की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता है और अपने ग्राहकों के आधार पर किसी एक देश में छठी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसके प्रमोटर आदित्य बिड़ला समूह और यूके का वोडाफोन समूह हैं। आदित्य बिड़ला समूह भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक है। जबकि वोडाफोन समूह 17 देशों में 30 करोड़ से अधिक ग्राहकों को मोबाइल और फिक्स्ड सेवाएं प्रदान करता है।
Voda-Idea FPO में रिटेल हिस्सा पूरा न भरने का क्या होगा असर?
Voda-idea fpo में रिटेल हिस्सा सिर्फ 92% भरने का असर यह होगा कि जिन भी आवेदकों ने एफपीओ के लिए आवेदन किया है, उन्हें शर्तिया शेयर आवंटित हो जाएंगे। यह आवंटन मंगलवार को होगा। बचा हुआ हिस्सा अन्य कैटेगरी के आवेदकों को आवंटित कर दिया जाएगा।
मनीलाभ डॉट कॉम के सबसे युवा और ऊर्जावान सदस्य। फिलहाल इंटर्न के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।