शेयर बाजारआईपीओVoda-Idea FPO review: वोडा-आइडिया का एफपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या लगाना...

Voda-Idea FPO review: वोडा-आइडिया का एफपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या लगाना चाहिए इसमें पैसा?

20 अप्रैल का Update: एफपीओ को निवेशकों का बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है। दाे दिन में एफपीओ को 0.49 गुना सब्सक्रिप्शन ही मिल पाया। सोमवार को इसमें निवेश का आखिरी दिन है।

Voda-Idea FPO review: देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती वोडा आइडिया का का फॉलोआन पब्लिक ऑफर (FPO) गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। कंपनी ने 10 रुपए फेसवैल्यू के शेयर का प्राइस बैंड 10-11 रुपए तय किया है, जो कि पहली नजर में काफी आकर्षक लगता है। कंपनी की योजना इस एफपीओ से 18000 करोड़ रुपए जुटाने की है। एफपीओ के लिए बोली 22 अप्रैल को शाम 5 बजे तक लगाई जा सकेगी। एक लॉट में 1298 शेयर होंगे एवं एक लॉट का मूल्य (अपर प्राइस बैंड पर) 14,278 रुपए रुपए होगा।

Voda-Idea FPO का ब्यौरा
इश्यू का आकार18000 करोड़ रुपए
इश्यू खुलेगा18 अप्रैल 2024
इश्यू बंद होगा22 अप्रैल 2024
फेस वैल्यू10 रुपए
प्राइस बैंड10-11 रुपए
लॉट साइज1298
एक लॉट का मूल्य₹14,278 रुपए
शेयर अलॉटमेंट डेट23 अप्रैल*
लिस्टिंग डेट25 अप्रैल*

कंपनी एफपीओ से जुटाए रुपयों में से 12750 करोड़ रुपए का उपयोग 4जी और 5जी नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर, 2175.32 करोड़ रुपए दूरसंचार विभाग के लंबित भुगतान पर और बाकी बचे पैसे अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों पर खर्च करेगी। 

पिछले कई वर्षों से वित्तीय संकट से गुजर रही यह कंपनी पटरी पर लौटने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। एफपीओ में शामिल हुए एंकर इन्वेस्टर्स की सूची इस कंपनी में बड़े निवेशकों की रुचि को दर्शाती है। हालांकि, पूंजी के लिए सेकंडरी मार्केट पर इसकी निर्भरता चिंता का विषय है। पांच साल पहले ही कंपनी 25000 करोड़ रुपए का राइट इश्यू लेकर आई थी। तब उसने 12.50 रुपए पर शेयर जारी किए थे। अब कंपनी 18 हजार करोड़ का एफपीओ लेकर आई है। इन पांच वर्षों के बीच शेयर के दाम 2.61 रुपए से 18.30 रुपए के बीच रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सोना और चांदी के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए इनका नया टार्गेट

Voda-Idea FPO में पैसा लगाना चाहिए या नहीं? यह जानने से पहले कंपनी के बारे में जान लेते हैं। वोडा-आइडिया भारत की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता है और अपने ग्राहकों के आधार पर किसी एक देश में छठी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसके प्रमोटर आदित्य बिड़ला समूह और यूके का वोडाफोन समूह हैं। आदित्य बिड़ला समूह भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक है। जबकि वोडाफोन समूह 17 देशों में 30 करोड़ से अधिक ग्राहकों को मोबाइल और फिक्स्ड सेवाएं प्रदान करता है। 

Voda-Idea FPO सब्सक्राइब करें या नहीं?

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इश्यू की कीमत फेसवैल्यू के लगभग बराबर रखी गई है। इसके बावजूद, कंपनी की नकारात्मक बुक वैल्यू और नुकसान को देखते हुए यह एक रिस्की दांव है। हालाँकि, बड़े संस्थागत निवेशकों और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों द्वारा निवेश और भारत सरकार की ओर से समर्थन को देखते हुए संभावना है कि यह कंपनी आगे चलकर पटरी पर लौट आए। कुल मिलाकर यह सट्टेबाजी जैसा दांव है। यह भी संभव है कि आगे चलकर वोडा-आइडिया के शेयर एफपीओ के भाव से भी नीचे आ जाएं। इसलिए रिटेल निवेशकों को इससे दूर रहने की सलाह दी जाती है।

Mutual Funds ने किन शेयरों में लगाया पैसा, कौन से शेयर बेचे, जानिए एक-एक डिटेल

Check out our other content

Most Popular Articles