शेयर बाजारजेफरीज ने दी इस बीटूबी ई-कॉमर्स कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह,...

जेफरीज ने दी इस बीटूबी ई-कॉमर्स कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

वित्तीय सेवा कंपनी जेफरीज ने बीटूबी ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी इंडियामार्ट काे खरीदने की सलाह दी है। बिजनेस टू बिजनेस क्लासीफाइड बाजार के 60 प्रतिशत हिस्से पर इंडियामार्ट का कब्जा है

नई दिल्ली। वित्तीय सेवा कंपनी जेफरीज ने बीटूबी ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी इंडियामार्ट काे खरीदने की सलाह (stock recommendation) दी है। जेफरीज के मुताबिक, बिजनेस टू बिजनेस क्लासीफाइड बाजार के 60 प्रतिशत हिस्से पर इंडियामार्ट का वर्चस्व है। साथ ही इसका विभिन्न प्रकार के व्यवसायों के लिए सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में दर्जा है। यह कंपनी 97 हजार तरह के उत्पाद अपने प्लेटफॉर्म पर बेचती है।

लगातार खुद को अपडेट कर रही इंडियामार्ट

शेयर के लिए टार्गेट को जानने से पहले आप इंडियामार्ट की खूबियों के बारे में जान लें। जेफरीज के मुताबिक, इंडियामार्ट अपने साथ अपने सप्लायर्स को भी डिजिटल बिजनेस के लिए प्रोत्साहित करता है। इससे खरीदारों को सही उत्पाद मिलने में आसानी होती है। 

यह भी पढ़ें
चढ़ते बाजार में मुनाफा वसूली से बचें, पैसे की जरूरत हो तभी बेचें अपने शेयर

इंडियामार्ट ने मजबूती के साथ समुदाय और नेटवर्क को बेहतर बनाने के साथ ही आपूर्तिकर्ताओं को बेहतर मूल्य देने के साथ ही विविधता में  भी आगे रखता है। इंडियामार्ट तीन तरह से खुद को बाजार के सामने मजबूती के साथ खड़ा रखता है। पहला मैच मेकिंग, दूसरा बी टू बी खरीदारों की उच्च भागीदारी और तीसरा उत्पाद की विस्तृत जानकारी।  

 इंडियामार्ट के सामने बाजार बढ़ाने की बड़ी संभावना  

इंडियामार्ट एक बड़े बाजार को टारगेट करता है, जिसमें 64 मिलियन एमएसएमई शामिल हैं। इनमें से 14 मिलियन जीएसटी में पंजीकृत है। हालांकि, इसमें से 2.12 लाख ही पेड सप्लायर्स हैं। इससे ग्राहक वृद्धि के लिए पर्याप्त गुंजाइश मिलती है। एसएमई के बीच बढ़ती डिजिटल जागरूकता, सशुल्क ग्राहक रूपांतरण में वृद्धि और टियर-2/3 शहरों और बड़े शहरों में उद्यमों के प्रवेश से भी कंपनी को फायदा मिलेगा। 

 680 रुपए तक की उछाल आ सकती है इंडियामार्ट के शेयर में

जेफरीज के मुताबिक, इंडियामार्ट के शेयर 3400 रुपए तक जा सकते हैं। गुरुवार को इंडियामार्ट के शेयर 2,721 रुपए पर बंद हुए। यानी यहां से इसके शेयर में करीब 680 रुपए या 24 फीसदी कि उछाल आ सकती है। इसलिए इंडियामार्ट के शेयर खरीदे जा सकते हैं। ऐसा देखा गया है कि इंडियामार्ट के शेयर 2284.10 रुपए से लेकर 3293.45 रुपए के बीच चढ़ता-उतरता रहता है।

Check out our other content

Most Popular Articles