शेयर बाजारMarket Outlook: अमेरिकी बाजारों में गिरावट, एशियाई बाजारों में रही नरमी, जानें...

Market Outlook: अमेरिकी बाजारों में गिरावट, एशियाई बाजारों में रही नरमी, जानें कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार

मुंबई। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। वहीं, एशिया के ज्यादातर बाजारों की शुरुआत फ्लैट रही। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के बाजार (Market Outlook) भी आज फ्लैट खुल सकते हैं। 

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी के मुताबिक, वॉल स्ट्रीट ने मंगलवार को थोड़ा आराम फरमाया। इस महीने की शुरुआत में कई रिकॉर्ड ऊंचाई बनाने के बाद डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज को बैक-टू-बैक नुकसान उठाना पड़ा, जबकि निवेशकों ने कंज्यूमर सेंटिमेंट के ताजा आंकड़ों पर नजर रखी और इसके बाद आने वाले महंगाई के आंकड़ों का इंतजार किया। अब निवेशकों की नजर गुरुवार को आने वाली जनवरी के व्यक्तिगत उपभोग व्यय मूल्य सूचकांक (पीसीई) पर है, जो फेड का महंगाई नापने का पसंदीदा पैमाना है।

जसानी के मुताबिक, फेड द्वारा जून की बैठक में कम से कम 25 आधार अंकों की कटौती की उम्मीदें 59.1% हैं। S&P 500 कंपनियों में से 90% से अधिक ने अपने परिणाम घोषित कर दिए हैं। ये प्रति शेयर आय में 7.7% की वार्षिक वृद्धि की राह पर है, जो प्री-सीज़न पूर्वानुमान 1.2% से अधिक है। इस बीच, जनवरी में टिकाऊ वस्तुओं के लिए अमेरिकी ऑर्डर में 6.1% की गिरावट आई, जो उम्मीद से कहीं अधिक तेज गिरावट है। वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में अर्थशास्त्री 5% की गिरावट की उम्मीद कर रहे थे। 

जसानी कहते हैं,भारत की बात करें तो उथल-पुथल वाले कारोबारी सत्र में दो दिन की गिरावट को तोड़ते हुए निफ्टी ने मंगलवार को वापसी की। अंत में निफ्टी 0.34% या 76.3 अंक ऊपर 22198.4 पर बंद हुआ। निफ्टी 27 फरवरी को दो दिन की गिरावट को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ा और पिछले सत्र की नकारात्मक कैंडल को घेरते हुए एक बुल कैंडल बनाया। निफ्टी अब निकट अवधि के लिए 22075-22297 के बैंड में रह सकता है। इससे बाहर निकलने पर इसके शॉर्ट टर्म रुझान को निर्धारित किया जा सकेगा। 

निफ्टी का चार्ट क्या बता रहा?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, निफ्टी को 22050 और फिर 21900 जोन पर तत्काल सपोर्ट है, जबकि 22300 व 22450 के स्तर पर उसे रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इसे 22300 और फिर 22450 की ओर बढ़ने के लिए 22200 क्षेत्रों से ऊपर बने रहना होगा।

Check out our other content

Most Popular Articles