शेयर बाजारMarket outlook: 24 हजार के पार आया निफ्टी, यहां से क्या होगी...

Market outlook: 24 हजार के पार आया निफ्टी, यहां से क्या होगी बाजार की चाल? बता रहे हैं एक्सपर्ट्स

Market outlook: लोकसभा चुनाव के अप्रत्याशित नतीजों के बाद शेयर बाजार में आई अस्थिरता खत्म होती नजर आ रही है। भाजपा की अगुवाई में सरकार के गठन और पुराने तेवर से निवेशकों का उत्साह लौटा है। शेयर बाजार गुरुवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए और निफ्टी पहली बार 24 हजार के पार जाकर बंद हुआ। ऐसे में एक सवाल निवेशकों के मन में आना वाजिब है कि बाजार यहां से क्या रुख लेगा?   

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी कहते हैं, निफ्टी 27 जून को 24000 के स्तर को पार कर गया। हालांकि व्यापक रूप से बाजार अब भी निगेटिव जोन में हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि अगर बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बने रहे तो इसमें जल्द ही सुधार होगा। जून में एफपीआई खरीदार बन गए हैं, जबकि म्यूचुअल फंड पहले से खरीदार बने हुए हैं। पिछले कुछ महीनों में थोक सौदे बहुत सामान्य हो गए हैं।

जसानी कहते हैं, बाजारों में अब तक (पिछले 4 दिनों को छोड़कर) उछाल धीरे-धीरे आया है, क्योंकि निवेशक हाई वैल्यूएशन से सावधान हैं। भारत उन कुछ बड़े बाजारों में से एक है जो वैश्विक सुस्ती से बेअसर रहकर तेज विकास की संभावना दिखा रहे हैं। एक अच्छा मानसून महंगाई को कम करते हुए विकास की संभावनाओं को और भी बेहतर बना सकता है।

जसानी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती से इक्विटी एक एसेट क्लास के रूप में और भी अधिक आकर्षक हो सकती है, जिससे भारतीय इक्विटी बाजार को अधिक निवेश के माध्यम से लाभ होगा। आम बजट से पहले बाजारों में किसी बड़े करेक्शन की आशंका नहीं हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के ब्रोकिंग और वितरण विभाग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (इक्विटी डेरिवेटिव्स और टेक्निकल) चंदन तपारिया भी बाजार में अभी तेजी के रूख की उम्मीद कर रहे हैं। 

तपारिया ने कहा कि निफ्टी इंडेक्स ने लगातार चौथे दिन अपनी तेजी का रुख जारी रखा और 23350 से 24087 ज़ोन तक पहुंचा। इंडेक्स ने 24000 ज़ोन का नया माइलस्टोन भी बनाया। इंडेक्स मासिक पैमाने पर 6.72% ऊपर है और रोलओवर गतिविधियों में उछाल के साथ दर्शाता है कि तेजी का रुख जारी रह सकता है। हमने पुट कॉल रेशियो में उछाल के साथ अस्थिरता में कमी देखी है, यह भी दर्शाता है कि बाजार में तेजी का रुझान जारी रह सकता है। 

तपारिया ने कहा कि अब जब तक निफ्टी 23750 ज़ोन से ऊपर बना रहता है, तब तक यह 24250 और 24500 ज़ोन की ओर जा सकता है, जबकि नीचे की ओर 23750 और 23500 ज़ोन पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Market outlook: ऑप्शन ट्रेडर्स को तपारिया की सलाह

Market outlook: ऑप्शन ट्रेडर निफ्टी इंडेक्स का 24000 कॉल का एक लॉट खरीदकर और 24200 कॉल का एक लॉट बेचकर बुल कॉल स्प्रेड शुरू कर सकते हैं, ताकि बाजार के तेजी के रुझान के साथ बने रहें।

डिस्क्लेमर: यह विशेषज्ञों की सलाह पर आधारित खबर है और यह किसी भी तरीके से निवेश की सलाह नहीं है। आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।

Check out our other content

Most Popular Articles