शेयर बाजारMarket Outlook: जीडीपी के जबरदस्त आंकड़ों और अमेरिकी बाजारों में तेजी के...

Market Outlook: जीडीपी के जबरदस्त आंकड़ों और अमेरिकी बाजारों में तेजी के भरोसे उछाल के साथ खुल सकते हैं सेंसेक्स-निफ्टी

मुंबई। जीडीपी विकास के जबरदस्त आंकड़ों और गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर पड़ने की पूरी उम्मीद है। बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी (Market outlook) तेज उछाल के साथ खुल सकते हैं।  

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के रिटेल रिसर्च उप प्रमुख देवर्ष वकील के मुताबिक, अमेरिका में महंगाई दर का प्रमुख पैमाना व्यक्तिगत उपभोग व्यय सूचकांक जनवरी में अर्थशास्त्रियों की अपेक्षाओं के अनुरूप रहा। जिससे उम्मीद बढ़ गई है कि फेड द्वारा जल्द से जल्द ब्याज दरों में कटौती की जाएगी। इस रिपोर्ट के बाद नैस्डैक और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। ये इस वित्त वर्ष का 14वां रिकॉर्ड है।

Income Tax Alert रिटर्न में मिसमैच पर आयकर विभाग भेज रहा मैसेज, ई-वेरिफिकेशन के जरिए ऐसे सुधार सकते हैं गलती

वहीं, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे हैं, क्योंकि निवेशक फरवरी के लिए चीन की आधिकारिक पीएमआई रीडिंग का इंतजार कर रहे हैं, जो शाम जारी होने वाला है। फरवरी में यह 48.8 पर रहने का अनुमान है, जो कि उम्मीद से कम है। सप्ताह भर की छुट्टी के कारण गतिविधियां प्रभावित होने से पिछले महीने में यह 49.2 था।

नेशनल स्टैटिस्टिकल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्लेषकों की उम्मीदों को पार करते हुए, भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ने तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में वार्षिक आधार पर 8.4 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछली तिमाही में यह 8.1 प्रतिशत थी। यह सभी अनुमानों से अधिक है। 

वकील के मुताबिक, गुरुवार को निफ्टी को अल्पकालिक अपट्रेंड लाइन से समर्थन मिला। निफ्टी अब निकट अवधि के लिए 21801-22202 बैंड में रह सकता है। मिश्रित एशियाई बाजार संकेतों के अनुरूप भारतीय बाजार सपाट से सकारात्मक खुलने के लिए तैयार हैं।

निफ्टी का चार्ट क्या बता रहा?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, निफ्टी को 21900 और फिर 21750 जोन पर तत्काल सपोर्ट, जबकि 22222 और फिर 22350 जोन पर रेजिस्टेंस है। अब इसे 22222 और फिर 22350 ज़ोन की ओर बढ़ने के लिए 22000 ज़ोन से ऊपर बने रहना होगा।

Check out our other content

Most Popular Articles