शेयर बाजारआरके स्वामी के आईपीओ (RK Swamy IPO) की नुकसान में हुई लिस्टिंग,...

आरके स्वामी के आईपीओ (RK Swamy IPO) की नुकसान में हुई लिस्टिंग, जानें अब क्या करें निवेशक

मुंबई। इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनी आरके स्वामी के आईपीओ (RK Swamy IPO) ने निवेशकों को बुरी तरह निराश किया। कंपनी के शेयर मंगलवार को प्रीमियम देने की बजाय 10% लुढ़क कर 250 रुपए पर लिस्ट हुए। कंपनी का इश्यू प्राइज 288 रुपए था।

Credit card faq: क्रेडिट लिमिट, बिल साइकिल, चार्जेस से लेकर ब्याज तक; रिजर्व बैंक ने दिया आपके सभी सवालों का जवाब

एनएसई में कारोबार के दौरान आरके स्वामी के शेयरों ने अधिकतम 284.90 रुपए और न्यूनतम 243 रुपए का स्तर छुआ। लेकिन एक बार भी यह शेयर अपने इश्यू प्राइस के करीब नहीं पहुंच पाया। बाजार बंद होने पर यह 261 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

आरके स्वामी भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है, जो रचनात्मक, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विसेज के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन प्रदान करता है। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 423 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था।

बता दें कि बीते कुछ सप्ताह में सूचीबद्ध हुए ज्यादातर शेयरों ने निवेशकों मुनाफा पहुंचाया था। उदाहरण के लिए एक्सकॉम टेले सिस्टम के शेयर एनएसई पर 87% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। फिश और पोल्ट्री आहार बनाने वाली कंपनी मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड (IPO News) के शेयर इश्यू प्राइस 28 रुपए के मुकाबले एनएसई पर 42% के प्रीमियम के साथ 40 रुपए में लिस्ट हुए थे। प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का स्टॉक आईपीओ मूल्य से 35 प्रतिशत प्रीमियम पर 225 रुपए पर लिस्ट हुआ था।

क्या अब किया जा सकता है RK Swamy में निवेश?

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, आरके स्वामी भारत में एक प्रमुख इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस समूह है, जो एक ही छत के नीचे क्रिएटिव्स, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विस को शामिल करते हुए एक व्यापक समाधान प्रदान करता है। पिछले पांच दशकों में उन्होंने बाजार के रुझानों और ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों पर फोकस कर ऑर्गेनिक ग्रोथ हासिल किया है। कंपनी मार्केट रिसर्च के क्षेत्र में एक अग्रणी प्लेयर है।

कंपनी का मूल्यांकन उचित मूल्य पर माना जा रहा था, यदि इसके शेयर इससे कम दाम पर मिल रहे हैं तो लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है।

 

Check out our other content

Most Popular Articles