शेयर बाजारShare to buy: टाटा स्टील, हिंडाल्को, फेडरल बैंक समेत 11 शेयरों पर...

Share to buy: टाटा स्टील, हिंडाल्को, फेडरल बैंक समेत 11 शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म और फंड हाउस ने जारी की सलाह, यहां पढ़ें

मुंबई। टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों और फंड हाउसेस ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Share to buy) जारी की हैं। इनमें सिटी, सीएलएसए और एचएसबीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप कॉल्स। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।

जेएसडब्ल्यू स्टील 

जेपी मॉर्गन ने कंपनी को ओवरवेट की सिफारिश की है। ओवरवेट का मतलब होता है कि आने वाले एक साल में जेएसडब्ल्यू स्टील से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। जेपी मॉर्गन ने इसका लक्ष्य मूल्य 980 रुपये प्रति शेयर बताया है।

टाटा स्टील 

जेपी मॉर्गन ने देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील को भी ओवरवेट करार दिया है, यानी इसके भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। जेपी मॉर्गन ने इसका लक्ष्य मूल्य 170 रुपये प्रति शेयर किया है।

हिंडाल्को 

जेपी मॉर्गन ने दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमिनियम रोलिंग कंपनी हिंडाल्को को ओवरवेट करार दिया है, यानी इसके भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। जेपी मॉर्गन ने इसका लक्ष्य मूल्य 600 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

बीईएल 

यूबीएस ने कंपनी के शेयर खरीदने की सिफारिश की है। इसका लक्ष्य मूल्य 257 रुपये प्रति शेयर किया है। 

फीनिक्स मिल्स 

एचएसबीसी ने फीनिक्स मिल्स के शेयर खरीदने की सिफारिश की है। इसका लक्ष्य मूल्य 3130 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी

सीएलएसए ने सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कंपनी ने इसका लक्ष्य मूल्य 645 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

मुथूट फाइनेंस

कोटक सिक्युरिटीज ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 1500 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

फेडरल बैंक 

कोटक सिक्युरिटीज ने फेडरल बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 185 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

वेदांता

जेपी मॉर्गन ने कंपनी पर न्यूट्रल रूख अपनाया है। यानी जिसके पास यह शेयर हैं उन्हें बेचने की जरूरत नहीं है और जिनके पास नहीं हैं, उन्हें इसे खरीदने की जरूरत नहीं है। इसका लक्ष्य मूल्य 280 रुपये प्रति शेयर रखा है।

सेल

जेपी मॉर्गन ने कंपनी पर न्यूट्रल रूख अपनाया है। यानी जिसके पास यह शेयर हैं उन्हें बेचने की जरूरत नहीं है और जिनके पास नहीं हैं, उन्हें इसे खरीदने की जरूरत नहीं है। इसका लक्ष्य मूल्य 120 रुपये प्रति शेयर रखा है।

जुबिलेंट फूड्स 

सीएलएसए ने कंपनी के शेयर बेच देने की सलाह दी है। इसके लक्ष्य मूल्य में कटौती करके इसे 439 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।

डिस्क्लेमर: यह वित्तीय फर्मों की राय हैं और आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।

Check out our other content

Most Popular Articles