Share to buy: अगर आपके मन में भी सवाल है कि कौन सा शेयर खरीदें, तो यह खबर आपका काम आसान कर सकती है। देश की सबसे पुरानी ब्रोकिंग कंपनियों में शुमार प्रभुदास लीलाधर ने टायर कंपनियों शेयर पर अपनी टेक्निकल रिसर्च रिपोर्ट जारी की है। इसमें अपोलो टायर्स, सिएट और जेके टायर्स के शेयर खरीदने की सलाह दी गई है। तीनों की शेयरों में तकरीबन 25 फीसदी का मुनाफा मिलने की उम्मीद जताई गई है। आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं।
APOLLO TYRES को खरीदने की सलाह, 686 रुपए का टार्गेट (25.90% upside)
प्रभुदास लीलाधर की रिसर्च एनालिस्ट वैशाली पारेख ने अपनी रिसर्च में कहा कि अपोलो टायर्स (APOLLO TYRES) ने दैनिक चार्ट पर 518 ज़ोन के पास सपोर्ट लेते हुए higher bottom formation पैटर्न का संकेत दिया है। साथ ही आगे और बढ़ने के बायस में सुधार किया है।
शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ओवरबॉट ज़ोन से बाहर आ चुका है और आगे की ओर सकारात्मक चाल के साथ मजबूती का संकेत दे रहा है। 560 से ऊपर यह और बढ़त के लिए ट्रिगर करने वाले एक ब्रेकआउट की पुष्टि करेगा। चार्ट अच्छा दिख रहा है, इसलिए हम 500 के स्टॉप लॉस को बनाए रखते हुए 686 के अपसाइड लक्ष्य के लिए इस स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हैं।
ये भी पढ़ें: 4.27 रुपए का शेयर, 93 रुपए का डिविडेंड, किस्मत वाले ही खरीद पाते हैं ये पेन्नी स्टॉक
CEAT को खरीदें, इसका टार्गेट 3350 रुपए (23.60% upside)
पारेख ने अपनी रिसर्च में कहा कि CEAT हाल ही में 50EMA और 100 अवधि MA को पार करके बायस को पॉजिटिव किया है। वर्तमान में दैनिक चार्ट पर शेयर ने higher bottom formation पैटर्न बनाया है। यह एक बार फिर आगे सकारात्मक कदम के साथ आगे बढ़ने की ताकत दिखा रहा है।
RSI ओवरबॉट ज़ोन से बाहर आ गया है। शेयर वर्तमान स्तरों से बहुत अधिक ऊपर की ओर बढ़ने की क्षमता रखता है। 2940 से ऊपर जाने पर यह और आगे बढ़ने के लिए एक ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट की पुष्टि करेगा। चार्ट अच्छा दिख रहा है, इसलिए हम 2520 का स्टॉप लॉस रखते हुए 3350 के अपसाइड लक्ष्य के लिए इस स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हैं।
JK tyres को 600 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदें (25.80% upside)
वैशाली पारेख ने अपनी रिसर्च में कहा कि JK tyres ने 390 ज़ोन पर महत्वपूर्ण 200 अवधि मूविंग एवरेज से अच्छा उठा है और 50EMA और 100 अवधि मूविंग एवरेज ज़ोन से आगे बढ़ते हुए आने वाले समय में और तेजी की प्रवृत्ति को दिखाया है। शेयर के रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स ने मजबूती का संकेत दिया है।
इसके वर्तमान स्तरों से बहुत अधिक ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना है। 510 ज़ोन से ऊपर एक निर्णायक उल्लंघन तेजी की प्रवृत्ति को और मजबूत करेगा। यहां से शेयर आगे की ओर बढ़ने की उम्मीद कर सकता है। चार्ट अच्छा दिख रहा है, इसलिए हम 435 का स्टॉप लॉस रखते हुए 600 के अपसाइड लक्ष्य के लिए इस स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हैं।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ सूचना के लिए है और यह किसी भी प्रकार से share to buy की निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपना रिसर्च जरूर करें या अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें। आपको होने वाले किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए मनीलाभ उत्तरदायी नहीं होगा।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।