मुंबई। अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेस को बाहर का रास्ता दिखाकर एनएसई के शरिया इंडेक्स (Shariah index) चर्चा में आ गए हैं। शरिया इंडेक्स में ऐसे शेयर शामिल होते हैं, जिनका कारोबार मुस्लिम धार्मिक मान्यताओं के अनुकूल होता है। ये इस्लाम के अनुयायियों को उनके धार्मिक सिद्धांतों का उल्लंघन किए बिना निवेश करने की सुविधा देते हैं।
एनएसई ने देश के पहले शरिया आधारित इंडेक्स की शुरुआत 19 फरवरी 2008 को निफ्टी-50 शरिया इंडेक्स के साथ हुई थी। बाद में एनएसई ने और भी शरिया आधारित इंडेक्स लांच किए। फिलहाल निफ्टी-50 शरिया इंडेक्स, निफ्टी-500 शरिया इंडेक्स और निफ्टी शरिया 25 इंडेक्स प्रमुख शरिया इंडेक्स हैं।
ये भी पढ़ें: अदाणी ग्रुप को झटका, एनएसई के इन दो इंडेक्स से बाहर होगी अदाणी एंटरप्राइजेस
शरिया के तहत ब्याज कमाने वाला कारोबार या ऐसा व्यवसाय जो ज्यादातर मानव समाज के लिए हानिकारक हैं, करना अस्वीकार्य है। इस प्रकार, स्वच्छंदता, हिंसा, अश्लीलता और पर्यावरण को प्रभावित करने वाले कारोबारों को बढ़ावा देने में लगी कंपनियों को भी शरिया के खिलाफ माना जाता है।
Shariah index: शरिया में किस तरह के कारोबार की अनुमति नहीं?
- पारंपरिक वित्तीय सेवाएं जैसे बैंक, बीमा कंपनियाँ, वित्त और निवेश कंपनियां, स्टॉक ब्रोकिंग आदि।
- पोर्क, शराब, तंबाकू और ऐसी अन्य वस्तुएं जैसे खाद्य-पेय पदार्थों का उत्पादन, बिक्री और विपणन।
- अश्लील मनोरंजन के उत्पादन या वितरण में शामिल कंपनियां, जहां अश्लीलता व्यवसाय का हिस्सा है।
- होटल और रेस्तरां (शरीयत के तहत अनुमति नहीं वाले उत्पाद या मनोरंजन प्रदान करने वाले)
- जुआ, नशीली दवाएं, आदि।
क्या सभी ब्याज कमाने वाली कंपनियां होती हैं वर्जित?
नहीं, एक निश्चित सीमा के भीतर ब्याज कमाने की स्वीकृति दी जाती है। बिजनेस स्क्रीनिंग के चरण से गुजरने वाली कंपनियों की जांच की जाती है कि ब्याज से मिलने वाला धन शरिया विद्वानों की ओर से निर्धारित अधिकतम सहनशीलता सीमा के भीतर हैं या नहीं? शरिया कानून के पूर्ण अनुपालन के लिए निवेशकों को किसी कंपनी में शेयरों की हिस्सेदारी पर अर्जित ब्याज आय के आनुपातिक हिस्से को ‘शुद्ध’ करना भी होता है।
ये भी पढ़ें: 31 तक खुला है SBI ऑटोमोटिव अपार्चुनिटी फंड का एनएफओ
Shariah index: कैसे तय होता है कि कोई कंपनी शरिया कंप्लायंट है या नहीं?
एनएसई के लिए इंडेक्स को तैयार करने और उसमें संशोधन करने का काम उसकी सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स लिमिटेड करती है। लेकिन कोई कंपनी शरिया कंप्लायंट है या नहीं, यह जांचने का काम एनएसई इंडेक्स लिमिटेड खुद नहीं करती। उसने शरिया स्क्रीन प्रदान करने और स्टॉक को फ़िल्टर करने का काम तक्वा एडवाइजरी एंड शरिया इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस (TASIS) को सौंप रखा है। एनएसई इंडेक्स लिमिटेड TASIS की सलाह के आधार पर कंपनियों को Shariah index में जोड़ता या हटाता है।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।