शेयर बाजारStock market: इस शनिवार खुलेंगे देश के शेयर बाजार लेकिन सोमवार को...

Stock market: इस शनिवार खुलेंगे देश के शेयर बाजार लेकिन सोमवार को बंद रहेंगे, ये है वजह

Stock market: देश के शेयर बाजार अगले सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बंद रहेंगे। मुंबई में लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग के कारण बाजार को बंद करने का ऐलान किया गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने यह जानकारी दी है। हालांकि, इससे पहले शनिवार को बाजार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए खुले रहेंगे।   

शनिवार का स्पेशल सत्र डिजास्टर रिकवरी साइट की जांच के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस दिन बाजार दो चरणों में क्रमश: 45 मिनट और 55 मिनट के लिए खुलेंगे। इस दौरान सभी शेयर और डेरिवेटिव ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक, शनिवार (18 मई) को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राथमिक साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेगा, ताकि उसकी तैयारियों की जांच की जा सके।

यह भी पढ़ें: GoDigit IPO को निवेशकों का ठंडा रिस्पांस, दो दिन में भी पूरा नहीं भर पाया इश्यू

विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र के दौरान शुरुआज प्राथमिक साइट (पीआर) से होगी और फिर उसे डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर किया जाएगा। पहला चरण 45 मिनट का सत्र होगा जो सुबह 9:15 बजे शुरू होगा। दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र सुबह 11:45 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:40 बजे समाप्त होगा।

विशेष सत्र के दौरान सभी शेयरों अधिकतम प्राइज बैंड पांच फीसदी का रहेगा, जिन शेयरों में यह पांच फीसदी से कम है, वहां प्राइज बैंड पहले से निर्धारित दर पर ही बना रहेगा। पांच फीसदी का यह बैंड डेरिवेटिव में शामिल स्टॉक पर भी लागू होगा, जो कि सामान्य ट्रेडिंग सत्र पर लागू नहीं होता। सभी क्लोज एंडेड म्यूचुअल फंड्स पर भी पांच फीसदी का बैंड होगा। सभी फ्यूचर कांट्रैक्ट की उस दिन की ऑपरेटिंग रेंज पांच फीसदी रहेगी।

क्यों बना रहे Stock market में डिजास्टर रिकवरी साइट?

बता दें, Stock market जैसे सभी महत्वपूर्ण संस्थानों के लिए एक डिजास्टर रिकवरी साइट की जरूरत पर सरकार का जोर है, ताकि यदि कोई बाहरी घटना मुख्य व्यापारिक केंद्र के कामकाज को प्रभावित करती है तो भी इनका संचालन निर्बाध और सुचारू रूप से किया जा सके।

Unwanted calls: अनवांटेड प्रमोशनल कॉल्स की परेशान से जल्द मिलेगी मुक्ति, सरकार उठाने जा रही ये कदम

Check out our other content

Most Popular Articles