Stock of the month: ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (PATELENG) के शेयर खरीदने (Stock pick) की सलाह दी है। आनंद राठी को उम्मीद है कि यह शेयर निवेशकों को एक महीने में 15% तक का रिटर्न दे सकात है। एनएसई पर पटेल इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को 58 रुपए पर बंद हुए थे। आनंद राठी ने एक महीने में इसका लक्ष्य 66 रुपए रख है।
आनंद राठी फाइनेंशियल कंपनी के टेक्निकल एनालिस्ट जिगर शांतिलाल पटेल के मुताबिक, पटेल इंजीनियरिंग फिलहाल एक महत्वपूर्ण गिरावट का सामना कर रही है। वर्तमान में यह अपने 200-दिवसीय के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) के करीब है। बुलिश बैट पैटर्न हाल में रिवर्स हो जाने के बावजूद स्टॉक पिछले 4-5 कारोबारी सत्रों में करेक्शन के दौर से गुजर चुका है। इस करेक्शन के दौरान, नीचे की ओर की कैंडल का आकार अपेक्षाकृत छोटा रहा है, जो बिकवाली के दबाव में संभावित कमी का संकेत देता है।
ये भी पढ़ें: Mutual Funds ने किन शेयरों में लगाया पैसा, कौन से शेयर बेचे, जानिए एक-एक डिटेल
पटेल के मुताबिक, निवेशकों के लिए 56-58 की सीमा के भीतर खरीद का अवसर दिख रहा है। इसका लक्ष्य 66 ऊपर का है। दैनिक बंद भावों के आधार पर लगभग 53 पर स्टॉप-लॉस लगाना चाहिए, ताकि गिरावट की स्थिति में ज्यादा नुकसान से बचा जा सके।
Stock of the month पटेल इंजीनियरिंग के बारे में जानें
बता दें, पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड 1949 में स्थापित एकीकृत इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण सेवा समूहों में से एक है। कंपनी बांध, सुरंग, जल विद्युत परियोजनाओं, सिंचाई परियोजनाओं, राजमार्गों, सड़कों, पुलों, रेलवे, रिफाइनरियों से लेकर रियल एस्टेट और टाउनशिप तक बुनियादी ढांचे के सभी क्षेत्रों में काम करने का व्यापक अनुभव रखती है।
पटेल इंजीनियरिंग विशेष रूप से जलविद्युत परियोजनाओं, परिवहन परियोजनाओं, जल उपचार संयंत्रों के साथ-साथ इमारतों, टाउनशिप, मॉल और अन्य संरचनाओं जैसे रियल एस्टेट विकास में माहिर है।
यह कंपनी परियोजना की शुरुआत से लेकर पूरी तरह से चालू सुविधा के निर्माण तक अपने ग्राहकों का समर्थन करती है। स्थानीय कार्यालयों का नेटवर्क ग्राहकों को मजबूत स्थानीय उपस्थिति और व्यापक भौगोलिक पहुंच का दोहरा लाभ प्रदान करता है। पटेल इंजीनियरिंग हमारे समय की चुनौतियों का समाधान ढूंढती है और आधुनिक समाज के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करती है।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।