Stock pick: भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग हाल के वर्षों में अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रहा है। एसआईपी में लोगों की बढ़ रही रूचि को देखते हुए उम्मीद है कि इसका अच्छा समय अभी जारी रहेगा। ऐसे माहौल में म्यूचुअल फंड कंपनियों के शेयर में निवेश फायदे का सौदा बन सकता है। देश की सबसे पुरानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी यूटीआई एएमसी (UTI AMC) के शेयर खासतौर पर आकर्षक नजर आ रहे हैं।
यूटीआई म्यूचुअल फंड 60 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक है। यह इक्विटी फंड, डेट फंड, हाइब्रिड फंड और इंडेक्स फंड सहित म्यूचुअल फंड योजनाओं की एक बड़ी सीरीज पेश करता है। यूटीआई म्यूचुअल फंड अपने कम लागत वाले फंड और अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। म्युचुअल फंड्स के एक्सपर्ट भी इस समय इसमें पैसा लगाने सलाह दे रहे हैं।
Exclusive: इसी साल हुई थी इन 8 कंपनियों की लिस्टिंग, अब इश्यू प्राइस से भी कम दाम पर बिक रहे शेयर
इतनी खूबियों के बावजूद इस समय यूटीआई एएमसी के शेयर 16 से कम के पीई मल्टीपल पर बिक रहे हैं, जबकि अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों एचडीएफसी एमएमएसी के शेयर 40 पीई पर और निपन लाइफ एएमसी के शेयर 33 पीई मल्टीपल पर बिक रहे हैं। यानी यूटीआई एएमसी अब भी अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले आधी वैल्यूएशन पर मौजूद हैं।
यूटीआई एएमसी 31 मार्च, 2023 तक 15.56 लाख करोड़ रुपये की कुल परिसंपत्ति प्रबंधन के साथ देश के सबसे बड़े परिसंपत्ति प्रबंधकों में से एक है। यूटीआई की छह प्रमुख इक्विटी रणनीतियों में निवेश किए गए समापन एयूएम के ~92.3% का प्रतिनिधित्व करने वाली योजनाओं ने 30 जून, 2020 को समाप्त 10-वर्ष की अवधि में 9.6% प्रति वर्ष के औसत रिटर्न के लिए अपने संबंधित बेंचमार्क सूचकांकों (औसतन 1.3% प्रति वर्ष) से बेहतर प्रदर्शन किया है।
Stock pick: यूटीआई एएमसी का ब्योरा
Stock pick: यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (UTI AMC) भारत का सबसे भरोसेमंद वेल्थ क्रिएटर है। यह भारत के अग्रणी वित्तीय सेवा संस्थानों में से एक है और 55 सालों से ज़्यादा समय से परिसंपत्ति प्रबंधन उद्योग में है। यूटीआई एएमसी ने भारत में पहला म्यूचुअल फ़ंड स्थापित किया था। यह घरेलू क्षेत्र में म्यूचुअल फ़ंड उद्योग में अग्रणी बना हुआ है।
यूटीआई एएमसी, यूटीआई म्यूचुअल फ़ंड की योजनाओं का निवेश प्रबंधक है। यह ऑफ़शोर फ़ंड का प्रबंधन भी करता है। यूटीआई एएमसी, यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के निर्दिष्ट उपक्रम को सहायता प्रदान करता है। यूटीआई एएमसी की 74% हिस्सेदारी एलआईसी, एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास है।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।