शेयर बाजारStock pick: प्रभुदास लीलाधर ने दी इस निजी बैंक के शेयर खरीदने...

Stock pick: प्रभुदास लीलाधर ने दी इस निजी बैंक के शेयर खरीदने की सलाह, डेढ़ सौ रुपए से भी कम कीमत

Stock Pick: देश की सबसे पुरानी ब्रोकरेज फर्म में शुमार प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas leeladhar) ने एक निजी बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर के दाम गुरुवार को एनएसई में 136 रुपए पर बंद हुए थे। प्रभुदास लीलाधर का अनुमान है कि इसके दाम 180 रुपए तक जा सकते हैं।  यह शेयर है डीसीबी बैंक (DCB Bank)। 

प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक, डीसीबी बैंक ने सभी मोर्चों पर बढ़त के साथ मजबूत तिमाही दर्ज की है। बैंक का कोर ऑरपेटिंग प्रॉफिट 12.8% अधिक था, जबकि ग्रॉस एनपीए भी 20 आधार अंक घटकर 3.2% हो गया, जो कि स्लिपेज में कमी के कारण हुआ था। 

रिपोर्टेड नेट इंटरेस्ट मार्जिन, जो कि तीसरी तिमाही में 21 आधार अंश घटकर 3.48% हो गया था, वह चौथी तिमाही में सुधर कर 3.62% हो गया। यह बेहतर लोन मिक्स, कलेक्शन एफिशिएंसी, लिक्विडिटी मैनेजमेंट और लोन की रीप्राइसिंग के कारण हो पाया। 

ये भी पढ़ें: KOTAK BANK पर आरबीआई के एक्शन के असर पर क्या बोलीं शीर्ष ब्रोकरेज कंपनियां?

डीसीबी बैंक ने अगले 3 से 4 वर्ष में बैलेंस शीट को दोगुना करने का गाइडेंस बरकरार रखा है। बैंक की जमा में वृद्धि लोन में वृद्धि को पार कर जाएगी।  हम इस शेयर का लक्ष्य मूल्य 160 रुपये से बढ़ाकर 180 रुपये करते हैं और इसे खरीदने की सलाह देते हैं। 

डीसीबी बैंक की स्थापना दो कोऑपरेटिव बैंकों इस्माइलिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और मसालावाला कोऑपरेटिव बैंक के विलय से हुई थी। 1995 में इसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंक का लाइसेंस मिला। डीसीबी बैंक देश में  442 ब्रांच हैं। डीसीबी बैंक ने 2006 में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ था। 

डीसीबी बैंक रिटेल, माइक्रो-एसएमई, एसएमई, मिडिल साइज-कॉर्पोरेट, कृषि, कमोडिटीज, सरकार और पब्लिक सेक्टर के साथ कारोबार करता है। डीसीबी बैंक के लगभग दस लाख ग्राहक हैं। 

कौन है (Stock Pick) डीसीबी बैंक का प्रमोटर?

Stock Pick: डीसीबी बैंक के प्रमोटर और प्रमोटर समूह आगा खान फंड फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट (AKFED) और प्लैटिनम जुबली इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास बैंक में 15% से कम हिस्सेदारी है। AKFED एक अंतर्राष्ट्रीय विकास उद्यम है। यह उद्यमिता को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से मजबूत कंपनियों के निर्माण में मदद करता है।

———————————————————————————

प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट

DCB Bank

———————————————————————————-

Check out our other content

Most Popular Articles