शेयर बाजारStock Picks: Paytm, ग्रासिम समेत इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह...

Stock Picks: Paytm, ग्रासिम समेत इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहीं टॉप ब्रोकरेज फर्म, देखें सूची

मुंबई। देश की शीर्ष ब्रोकिंग कंपनियों ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Stock Picks) जारी की है। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप ब्रोकरेज पिक। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।

ग्रासिम पर CITI की राय

  • खरीदें, लक्ष्य मूल्य 2650
  • ब्रोकरेज फर्म CITI को भरोसा है कि ग्रासिम भारत में नंबर दो पेंट कंपनी बनने का लक्ष्य हासिल कर लेगी।
  • कंपनी की योजना वित्त वर्ष 25 के अंत तक पूरे भारत में मौजूदगी दर्ज कराने की है।
  • ग्रासिम एक ही बार में इतने बड़े पैमाने पर पेंट लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है, 1332 MLPA से ऊपर 500 MLPA क्षमता जोड़ने की योजना है।

एशियन पेंट्स पर CLSA की राय

  • बेचें, लक्ष्य मूल्य 2425, पहले लक्ष्य 3215 रुपए था।
  • ब्रोकरेज फर्म CLSA को लगता है कि पेंट सेक्टर में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ सकती है।
  • एशियन पेंट्स भले ही इस बदलाव के बाद लीडर के रूप में उभर सके, लेकिन यह निश्चित नहीं है।

एशियन पेंट्स पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • होल्ड करें, लक्ष्य मूल्य 2850, पहले था 3300 रुपए
  • ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एशियन पेंट्स के लिए लक्ष्य मूल्य घटा दिया है।
  • कंपनी के पेंट कारोबार की रणनीति ग्रासिम की तुलना में अधिक विस्तृत है।

कोटक बैंक पर जेफरीज की राय

  • होल्ड करें, लक्ष्य मूल्य ₹2050
  • ज्यूरिख इंश्योरेंस अब कोटक जनरल इंश्योरेंस में 70% हिस्सेदारी खरीदेगा।

एसबीआई कार्ड्स पर एमएस की राय

  • होल्ड करें, लक्ष्य मूल्य 750 रुपए
  • एमएस का मानना है कि एसबीआई कार्ड्स उद्योग की औसत वृद्धि से धीमी गति से बढ़ रहा है।

इंडस टावर पर बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज

  • खरीदें, लक्ष्य मूल्य 280
  • ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका सिक्युरिटीज को लगता है कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के नेटवर्क विस्तार से इंडस टावर को फायदा होगा।

पेटीएम पर एमएस की राय 

  • होल्ड करें, लक्ष्य मूल्य 555
  • एमएस का कहना है कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा पेटीएम के टीपीएपी आवेदन पर विचार किया जा रहा है।

नोट: ऊपर दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है और ब्रोकरेज फर्म की ओर से जारी है। किसी भी शेयर को खरीदने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Check out our other content

Most Popular Articles