Stock to buy: देश की प्रमुख संस्थागत ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्युरिटीज (Kotak Securities) ने एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कोटक सिक्युरिटीज का आकलन है कि यह शेयर निवेशकों को 41 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
इस कंपनी का नाम है आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance), जिसका आईपीओ इसी साल मई महीने में आया था। कंपनी ने आईपीओ के दौरान 315 रुपए में शेयर इश्यू किए थे। आधार एक बड़ी अफॉर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एयूएम का 211 अरब रुपये था और अफॉर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 7% है।
कंपनी के शेयर में मंगलवार को 30.20 रुपए (7.75 %) की जोरदार उछाल देखने को मिली और यह एनएसई पर 420 रुपए पर बंद हुए। कोटक सिक्युरिटीज ने इसका फेयर वैल्यू 550 रुपए निर्धारित किया है।
Stock to buy: आधार हाउसिंग फाइनेंस को खरीदने की सलाह क्यों?
कोटक सिक्युरिटीज के मुताबिक, कंपनी के बांटे कर्ज में वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान 21% सीएजीआर की बढ़ोतरी का अनुमान है। आधार हाउसिंग फाइनेंस छोटी अफॉर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की तुलना में अधिक स्थिर है। यह जो अपने विविध ग्राहक आधार (57% वेतनभोगी, 43% स्व-नियोजित एयूएम) और भौगोलिक प्रोफ़ाइल (सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से एयूएम का 15%) का लाभ उठाता है।
कोटक सिक्युरिटीज ने अपनी Stock to buy रिपोर्ट में कहा है कि हमें उम्मीद है कि आधार हाउसिंग फाइनेंस वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान प्रति शेयर आय में 22% का CAGR प्रदान कर सकता है।
बता दें, Adhar housing finance की उपस्थिति 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है, जो इसके प्रतिस्पर्धियों के बीच सबसे व्यापक कवरेज है। इसकी 487 शाखाएं और 109 बिक्री कार्यालय देशभर में मौजूद हैं। इसमें से लगभग 56.3% शाखाएं और 55.9% बिक्री कार्यालय 5 राज्यों में फैले हुए हैं। शेष 43.7% और 44.1% 15 राज्यों में फैले हुए हैं। कंपनी का सकल एयूएम पूरे भारत में फैला हुआ है, लेकिन एयूएम का 27.6% शीर्ष दो राज्यों से आया था।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।