मुंबई। देश के शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बावजूद रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं। लेकिन इसी दौर में कुछ ब्लू-चिप शेयर ऐसे भी हैं, जो 10 या इससे भी पीई रेश्यो पर कारोबार कर रहे हैं। पीई रेश्यो किसी शेयर का मूल्यांकन आंकने का सबसे प्रचलित तरीका है। यह बताता है कि यदि कोई कंपनी प्रति शेयर एक रुपए कमाती है तो उसके बदले निवेशक उस शेयर का कितना मूल्य चुकाने को तैयार हैं। निफ्टी-50 शेयरों की बात करें तो इसका पीई रेश्यो 22.5 है।
यहां हम 10 पीई से कम जिन शेयरों की बात कर रहे हैं उनमें देश की दो सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), बीपीसीएल (BPCL) देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स (Tata motors) शामिल हैं। टाटा मोटर्स इस सूची में शामिल एक मात्र गैर-पीएसयू कंपनी है।
बीपीसीएल (BPCL)
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी बीपीसीएल के शेयर इस समय 7.40x पीई पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि एनएसई 100 में शामिल कंपनियों में सबसे कम है। बता दें, बीपीसीएल देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी है।
आईओसीएल (IOC)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी है। कंपनी को बीते वित्त वर्ष रिकॉर्ड मुनाफा हुआ था। आईओसीएल के शेयर अभी 7.50x पीई पर ट्रेड कर रहे हैं।
कोल इंडिया (Coal India)
इस सूची में शामिल तीसरी पीएसयू है, जिसका देश में कोयले की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है। कंपनी के शेयर भाव एक साल में दो गुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं। इसके बावजूद कंपनी के शेयर मात्र 8.50x पीई पर ट्रेड कर रहे हैं।
ओएनजीसी (ONGC)
देश में तेल और गैस का उत्पादन और अन्वेषण करने वाली कंपनी ओएनजीसी कभी देश की सबसे बड़ी कंपनी हुआ करती थी। इसका दाम भी एक साल में दोगुना हो चुका है, फिर भी कंपनी के शेयर 9.3x पीई रेश्यो पर ट्रेड कर रहे हैं।
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन निर्माता और तीसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी है। ईवी के मामले में देश का 80% बाजार हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है। कंपनी ने अपने कॉमर्शियल वाहन और पैसेंजर वाहन बिजनेस को अलग करने का ऐलान भी कर दिया है। इसके बावजूद कंपनी के शेयर महज 10.46x पीई रेश्यो पर ट्रेड कर रहे हैं।
क्या करना चाहिए इन ब्लू-चिप शेयर में निवेश?
ये शेयर निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर हो सकते हैं, लेकिन निवेश करने से पहले पूरी तरह से शोध करना जरूरी है। निवेशकों को इन ब्लू-चिप कंपनियों के वित्तीय प्रदर्शन, भविष्य की संभावनाओं और जोखिमों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए।
Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से दी गई है और इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।
मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।