शेयर बाजार20% तक डिविडेंड दे रही कंपनियां, देखिए एक साल में सबसे ज्यादा...

20% तक डिविडेंड दे रही कंपनियां, देखिए एक साल में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयरों की सूची

मुंबई। आमतौर पर निवेशक शेयर को ऊंची कीमत पर बेच कर मुनाफा कमाने के लिए ही खरीदते हैं। लेकिन, डिविडेंड (Top dividend stocks) भी एक ऐसा विकल्प है, जिसके जरिए अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। बहुत से निवेशकों को ऐसे शेयरों की तलाश रहती है, जो निवेशकों को अच्छा डिविडेंड देते हैं। बीते साल की बात करें तो वेदांता ने सबसे ज्यादा 20 फीसदी का डिविडेंड यील्ड अपने निवेशकों को दिया है। सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली 15 कंपनियों की बात करें तो इसमें सरकारी और प्राइवेट कंपनियों की लगभग बराबर हिस्सेदारी है।   

एक्सिस सिक्युरिटी ने बीते 12 महीनों में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली 15 कंपनियों की सूची जारी की है। इसमें वेदांता, हिन्दुस्तान जिंक, कोल इंडिया, गेल, पॉवर ग्रिड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल, ओएनजीसी, पीरामल एंटरप्राइजेस और आईटीसी प्रमुख हैं। ध्यान रहे कि किसी कंपनी ने बीते एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है, तो यह इस बात की गारंटी नहीं है कि वह आने वाले साल में भी ऐसा ही अच्छा डिविडेंड देगी।

12 महीनों में सबसे ज्यादा डिविडेंड (Top dividend stocks) देने वाले शेयर

कंपनी का नामवर्तमान मूल्यमार्केट कैप (INR Cr)डिविडेंड (यील्ड) बीते 12 माह में
Vedanta Ltd25695,17950 (20%)
Hindustan Zinc Ltd2961,24,85839 (13%)
Coal India Ltd4102,52,73324.5 (6%)
GAIL1691,11,0539.5 (6%)
Power Grid2632,44,74513.25 (5%)
IOCL1612,27,9878 (5%)
BPCL5721,24,13525 (4%)
ONGC2553,20,79710.25 (4%)
Piramal Enterprises82618,55731 (4%)
ITC Ltd4225,26,28115.75 (4%)
Tech Mahindra1,2791,24,89844 (3%)
HCL Tech1,6584,49,92652 (3%)
Hero MotoCorp4,56391,217135 (3%)
Tata Steel1401,75,0263.6 (3%)
NTPC2563,00,6947.5 (2%)


डिस्क्लेमर:
यह खबर एक्सिस सिक्युरिटी की रिसर्च पर आधारित है और निवेश सलाह नहीं है। आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।

Check out our other content

Most Popular Articles