शेयर बाजाररिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे US Market, यूएस इक्विटी फंड में निवेश करें...

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे US Market, यूएस इक्विटी फंड में निवेश करें या नहीं, पुराने निवेशक क्या करें?

बीते कुछ सप्ताह में अमेरिकी शेयर बाजार (US Market) लगातार नई ऊंचाई छू रहे हैं। बीते एक महीने में तो अमेरिकी बेंचमार्क सूचकांकों ने 14 बार नया ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बीते कुछ वर्षों में अमेरिकी इक्विटी फंड्स ने मिलाजुला रिटर्न दिया है। इनके रिटर्न की रेंज शून्य से लेकर 71% तक रही है।

हालांकि 2024 की बात करें तो महंगाई नियंत्रण में आ चुकी है, अब फोकस ब्याज दरों के बढ़ने के बजाय उनके घटने या स्थिर रहने पर केंद्रित हो गया है। मार्केट्स की मौजूदा हालात देखते हुए पुराने और नए दोनों तरह के निवेशक इन फंड्स की संभावनाओं को लेकर चिंतित हैं। आइए जानते हैं कि नए निवेशकों और पुराने निवेशकों की यूएस इक्विटीज फंड के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए।

नए निवेशक: इस समय एंट्री में कोई बुराई नहीं

एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए निवेशकों की ओवरवैल्यूड अमेरिकी बाजार में एंट्री को लेकर चिंता निराधार है। यह फैसला एक साल के डेटा के आधार पर नहीं करना चाहिए। दो साल का डेटा देखें तो मार्केट ने 2022 में जो खोया था उसे ही 2023 में हासिल किया है। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी मार्केट दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी का प्रतिनिधित्व करता है और इसमें बड़ी संख्या में कंपनियां हैं। उनमें से कई ग्लोबल और मल्टीनेशनल कंपनियां हैं, जो न केवल अमेरिका बल्कि दुनिया भर से कमाई करती हैं। निवेशक अपने घरेलू मार्केट के निवेश की भरपाई को अमेरिकी मार्केट के रिटर्न से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

सुकन्या समृद्धि योजना, एसआईपी या बीमा कंपनियों के चाइल्ड प्लान; क्या है आपके बच्चे के लिए सबसे बेहतर निवेश, आइए जानें

मौजूदा निवेशक: पोर्टफोलियो रीबैलेंस करें

इन निवेशकों के देखना चाहिए कि उनका अमेरिकी इक्विटी में एक्सपोजर में िकतना बदलाव आया है। यदि पर्याप्त मार्जिन के साथ बढ़ोतरी हुई है तो उन्हें अपने पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करना चाहिए और वापस मुनाफा वसूली करके ओरिजनल लेवल पर आ जाना चाहिए। लेकिन मार्केट से पूरी तरह बाहर निकलने से बचें।

लॉन्ग टर्म नजरिया रखें

अपने पोर्टफोलियो में यूएस इक्विटी फंड्स को 7 वर्ष या उससे ज्यादा के होराइजन के लिए रखें। पोर्टफोलियो में इनकी हिस्सेदारी करीब 10-15% रखें। शॉर्ट टर्म में बहुत अधिक रिटर्न की उम्मीद न रखें। इस साल के अंत में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों का भी मार्केट पर असर पड़ेगा।

एकमुश्त नहीं, एसआईपी के जरिए निवेश करें

अमेरिकी इक्विटी मार्केट का वैल्युएशन बहुत हाई है। इसलिए इसमें एकमुश्त बड़ी रकम का निवेश करने के बजाए एसआईपी के जरिए ही निवेश करना चाहिए। आसान और ज्यादा सुरक्षित निवेश के लिए एसएंडपी 500 या नैस्डेक 100 इंडेक्स पर आधारित फंड के जरिए निवेश करें।

Check out our other content

Most Popular Articles