Lead Storyयस सिक्युरिटीज ने दी इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर बेचने की सलाह,...

यस सिक्युरिटीज ने दी इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर बेचने की सलाह, 29% गिरावट का अनुमान

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक की सब्सिडरी सिक्युरिटी फर्म यस सिक्युरिटीज ने देश की एक दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के शेयर बेचने की सलाह दी है। सिक्युरिटी फर्म ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि इस कंपनी के शेयर आने वाले समय में 29% तक लुढ़क सकते हैं। 

वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) का है यह शेयर

यस सिक्युरिटीज ने देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया को लेकर यह रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वोडाफोन आइडिया के राजस्व में 0.4% की तिमाही क्रमिक गिरावट दर्ज की है, जबकि, ग्राहक आधार तिमाही आधार पर 46 लाख की कमी के साथ 21.52 करोड़ रह गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी पर शुद्ध कर्ज बढ़कर 2.15 लाख करोड़ रुपए रुपये हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी तिमाही में कंपनी पर कुल कर्ज 2.13 लाख करोड़ रुपये था। कंपनी के ग्राहक लगातार घट रहे हैं और इससे आय में बढ़ोतरी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। 4जी ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी मामूली बनी हुई है। 4जी कवरेज के मामले में प्रतिस्पर्धी कंपनियों रिलायंस जियो और एयरटेल के बराबर पहुंचने के लिए बड़ी पूंजी निवेश की आवश्यकता है। कंपनी ने अभी भी 5G शुरू करने को लेकर किसी समय सीमा की घोषणा नहीं की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसीलिए हम कंपनी के शेयर का लक्ष्य 10 रुपये प्रति शेयर निर्धारित करते हुए इसे बेचने की सलाह देते हैं। कंपनी के शेयर भारतीय शेयर बाजारों में फिलहाल 14 रुपए प्रति शेयर से ऊपर बिक रहे हैं। बुधवार को एनएसई पर वोडाफोन-आइडिया के शेयर 20 पैसे (1.38%) की गिरावट के साथ 14.30 पैसे प्रति शेयर पर बंद हुए। वहीं, बीएसई पर वोडाफोन-आइडिया का शेयर 13 पैसे (0.90%) की गिरावट के साथ 14.36 पैसे प्रति शेयर पर बंद हुआ।

Check out our other content

Most Popular Articles