शेयर बाजारजोमैटो को लेकर बुलिश हुआ CLSA, एक साल के लिए दिया ये...

जोमैटो को लेकर बुलिश हुआ CLSA, एक साल के लिए दिया ये नया टार्गेट

CLSA का मानना है कि जोमैटो अब मुनाफे की राह पर है और भविष्य में कंपनी की कमाई में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है

मुंबई। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने फूड डिलीवरी दिग्गज zomato के शेयरों को लेकर बुलिश रुख अपनाया है। CLSA ने जौमैटो शेयर के लिए नया टार्गेट (Zomato New Target Price) भी तय कर दिया है। कंपनी का मानना है कि जोमैटो अब मुनाफे की राह पर है और भविष्य में कंपनी की कमाई में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है।

क्या है जोमैटो का नया टारगेट प्राइस?

CLSA ने जोमैटो के लिए अपने पिछले टारगेट प्राइस 181 रुपए को बढ़ाकर 227 रुपए कर दिया है। इसका मतलब है कि ब्रोकरेज फर्म को अगले एक साल में जोमैटो के शेयरों में 45% तक की तेजी आने की उम्मीद है।

क्यों बढ़ाया जोमैटो का टार्गेट प्राइस?

CLSA का यह बुलिश रुख हालिया तिमाही में जोमैटो के मुनाफे में बढ़ोतरी को देखते हुए आया है। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में ₹138 करोड़ का मुनाफा कमाया था, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹347 करोड़ का घाटा हुआ था।

CLSA का मानना है कि जोमैटो अब स्थायी लाभदायकता की राह पर है। कंपनी का कहना है कि फूड डिलीवरी के मार्जिन में सुधार और क्विक कॉमर्स सेगमेंट में बेहतर योगदान मार्जिन इस बात का संकेत देते हैं।

CLSA ने जोमैटो के वैल्यूएशन को भारतीय क्यूएसआर कंपनियों के साथ तुलना की है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि दोनों ही सेक्टरों में समान ग्रोथ ड्राइवर और प्रॉफिट पूल होने के कारण यह तुलना उपयुक्त है।

CLSA ने जोमैटो को 40.6x के पीई अनुपात पर वैल्यू किया है, जो कि भारतीय क्यूएसआर कंपनियों के लिए दिए गए 58x पीई अनुपात से 30% कम है। यह डिस्काउंट इस बात को ध्यान में रखते हुए दिया गया है कि जोमैटो को लंबे समय तक लाभदायकता बनाए रखने की अपनी क्षमता साबित करना बाकी है।

CLSA मानता है कि जोमैटो अपने “Zomato Everyday” प्रोग्राम का विस्तार करेगा, जिससे फूड डिलीवरी के लिए मासिक लेनदेन करने वाले ग्राहकों और ऑर्डर की संख्या में वृद्धि होगी। इस परिदृश्य में ब्रोकरेज फर्म को अगले एक साल में जोमैटो के शेयरों में 45% तक की तेजी आने की उम्मीद है।

CLSA का मानना है कि यदि Zomato Everyday का विस्तार नहीं भी होता है और Blinkit के ऑर्डर वॉल्यूम में भी तेजी नहीं आती है, तब भी एक साल में जोमैटो के शेयरों में 12% तक की तेजी आ सकती है।

(नोट: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से लिखा गया है और यह निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में खरीदारी के लिए अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।)

Check out our other content

Most Popular Articles