न्यूजAdani News: अदाणी ग्रुप को झटका, एनएसई के इन दो इंडेक्स से...

Adani News: अदाणी ग्रुप को झटका, एनएसई के इन दो इंडेक्स से बाहर होगी अदाणी एंटरप्राइजेस

Adani News: देश के तीसरे सबसे बड़े उद्योग घराने अदाणी ग्रुप को शेयर बाजार में बड़ा झटका लगा है। अदाण समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेस (ADANI ENTERPRISES LIMITED) को एनएसई के दो इंडेक्स से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ये कंपनी लगातार दूसरे साल बीएसई के सेंसेक्स का हिस्सा बनने से भी चूक गई है।

एनएसई की सब्सिडरी कंपनी एनएसई इंडसीज की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अदाणी एंटरप्राइजेस को निफ्टी-50 शरिया इंडेक्स, निफ्टी-500 शरिया इंडेक्स और निफ्टी शरिया 25 इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है। यह बदलाव इस 31 मई से लागू हो जाएंगे।   

निफ्टी-50 शरिया इंडेक्स से अदाणी एंटरप्राइजेस के अलावा डिवीज लैब, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील को भी बाहर किया गया है, जबकि सन फार्मास्युटिकल को इसमें शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें: Fraud alert: बीएसई ने दी इस व्हाट्सएप ग्रुप से सावधान रहने की सलाह, देखें नंबर

स्रोत: एनएसई इंडसीज
निफ्टी-50 शरिया इंडेक्स
बाहर हुई कंपनीशामिल की गईं कंपनी
अदाणी एंटरप्राइजेससन फार्मा
डिवीज लैब
ग्रासिम इंडस्ट्रीज
टाटा स्टील
निफ्टी-500 शरिया इंडेक्स
बाहर हुईशामिल की गईं
एबॉट इंडियाअदाणी टोटल गैस
अदाणी एंटरप्राइजेजएबीएफआरएल
एआईए इंजीनियरिंगएफ़ले (इंडिया) लिमिटेड
बायोकॉन लिमिटेडएस्टर डीएम हेल्थकेयर
बिड़ला कॉर्प लिमिटेडबाटा इंडिया
सीएएमएसकैपलिन पॉइंट लैब
कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडियाएफडीसी लिमिटेड
डिवीज लैबफिनोलेक्स केबल्स
ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेडफिनोलेक्स इंडस्ट्रीज
हनीवेल ऑटाेमेशनफोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड फोर्टिस
इरकॉन इंटरनेशनलनाइका
जिंदल सॉइंडस टावर्स
जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेडमैक्रोटेक डेवलपर्स
जुबिलेंट फार्मोवा लिमिटेडमैक्स हेल्थकेयर
लौरस लैब्स लिमिटेडमेडप्लस
एनएमडीसी लिमिटेडमेट्रो ब्रांड
पीरामल फार्मामिंडा कॉर्प
पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेडएमएमटीसी
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेडप्राज इंडस्ट्रीज
सुजलॉन एनर्जीप्रिज्म जॉनसन
टाटा कम्युनिकेशंसरूट मोबाइल
22 टाटा स्टील लिमिटेडसन फार्मा
टीवीएस मोटरट्रेंट लिमिटेड
यूपीएलज़ेन्सर टेक
वेलस्पन लिविंग लिमिटेडज़ाइडस लाइफसाइंसेज
निफ्टी शरिया 25
बाहर हुईशामिल की गईं
अदाणी एंटरप्राइजेसकोफोर्ज लिमिटेड
डिवीज लैबल्यूपिन लिमिटेड
ग्रासिम इंडस्ट्रीजएसआरएफ लिमिटेड
यूपीएलट्यूब निवेश

एनएसई के लिए इंडेक्स को तैयार करने और उसमें संशोधन करने का काम उसकी सहायक कंपनी एनएसई इंडेक्स लिमिटेड करती है। कंपनी एनएसई के निफ्टी ब्रांड के तहत सूचकांकों के पोर्टफोलियो की मालिक है और उसका प्रबंधन करती है, जिसमें निफ्टी-50 भी शामिल है। 

शरिया इंडेक्स क्या है?

शरिया इंडेक्स उन निवेशकों के लिए बनाया गया है, जो उन कंपनियों के शेयरों में निवेश नहीं करना चाहते हैं जो ऐसी गतिविधियों में संलग्न हैं, जिन्हें वे अपनी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ मानते हैं। शरिया अनुरूप उत्पाद इस्लामी निवेशकों के लिए विशेष रूप से आकर्षक हैं, क्योंकि ये उपकरण इस्लामी आस्था के अनुयायियों को उनके धार्मिक सिद्धांतों का उल्लंघन किए बिना निवेश करने की अनुमति देते हैं।

Adani News: निफ्टी50 शरिया इंडेक्स क्या है?

जिस निफ्टी50 शरिया इंडेक्स से अदाणी एंटरप्राइजेस (Adani News) को बाहर किया गया है, वह निफ्टी-50 पर आधारित इंडेक्स है। निफ्टी-50 ऐसी कंपनियां जो शरिया के  मानकों के अनुरूप बिजनेस करती हैं, उन्हें निफ्टी50 शरिया इंडेक्स में शामिल किया जाता है। 

Check out our other content

Most Popular Articles