Amit shah portfolio: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल शाह ने शेयर बाजार में भारी भरकम निवेश कर रखा है। लोकसभा चुनाव के लिए भारत के चुनाव आयोग के पास दायर उनके एफिडेविट से मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने शेयर में 17 करोड़ और सोनल शाह ने शेयर बाजार में 20 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा है। इसके अलावा, शाह दंपति ने करीब 3्.90 लाख रुपए अनलिस्टेड कंपनियों में भी लगा रखे हैं।
एफिडेविट के मुताबिक, अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में 62.84 प्रतिशत बढ़कर 65.67 करोड़ हो गई है। शाह की संपत्ति में 2019 से 2024 के बीच 17.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि सोनल की संपत्ति इस अवधि के दौरान 215 फीसदी बढ़ी।
Affidavit-1713756789 (1)-22-25सोनल शाह के पास करूर वैश्य बैंक लिमिटेड के एक लाख शेयर, टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के 40,000 शेयर, केनरा बैंक के 50,000 शेयर, टाटा स्टील के 30,890 शेयर, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के 20,000 शेयर, के 30,000 शेयर हैं।
सोनल के पास मौजूद अन्य सूचीबद्ध कंपनियों में एनसीसी लिमिटेड, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी लिमिटेड के 17,500 शेयर प्रमुख हैं।
वहीं, अमित शाह ने डेढ़ सौ से अधिक कंपनियों में निवेश कर रखा है। उनका सबसे बड़ा निवेश प्रॉक्टर एंड गैंबल में है, जिसकी मार्केट वैल्यू इस समय 95 लाख रुपए है। जिन कंपनियों में अमित शाह के 10,000 या उससे अधिक शेयर हैं उनमें वेस्टर्न इंडिया शिपयार्ड लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।
इसके अलावा, एनएमडीसी, टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड, द साउथ इंडियन बैंक, वीआईपी इंडस्ट्रीज, विजन ऑर्गेनिक्स, टीएआरसी लिमिटेड, प्रिनो केमिकल्स लिमिटेड उनके अन्य प्रमुख निवेश हैं। शेयर बाजार में निवेश शाह दंपति की कुल संपत्ति का लगभग 57 प्रतिशत है।
Amit shah portfolio: शाह दंपति के पास कितना सोना-चांदी?
सोनल के पास 1.1 करोड़ कीमत के 1,620 ग्राम सोना और 63 कैरेट हीरे भी हैं। शाह के पास 900 ग्राम से अधिक सोना, 7 कैरेट हीरे और 25 किलोग्राम चांदी भी है, जिनमें से अधिकांश विरासत में मिली हैं।
अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।