
अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को 4 साल बाद दूसरे बैंक के एटीएम से लेनदेन करने पर लगने वाला शुल्क बढ़ाने की अनुमति दे दी है। RBI ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। 1 मई से यह वृद्धि लागू होगी। प्रति ट्रांजैक्शन कितना चार्ज लगेगा यह आरबीआई ने बैंकों के विवेकाधिकार पर छोड़ दिया है, हालांकि यह दर प्रति ट्रांजैक्शन 23 रुपए से अधिक नहीं हो सकती।
गैर मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में 5 बार और मेट्रो शहरों में महीने में 3 बार मुफ्त निकासी की जा सकती है, इसके ऊपर ट्रांजैक्शन फीस देनी पड़ती है। फिलहाल यह 17 रुपए + जीएसटी है।
मालूम हो, इससे पहले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भी 1 मई 2025 से एटीएम इंटरचेंज फी (ATM Interchange Fee) में वृद्धि का ऐलान किया था।
क्या बदलाव हो रहे हैं?
आरबीआई द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार शुल्कों में निम्नलिखित बदलाव हाेंगे…
- कैश निकासी शुल्क
- वर्तमान शुल्क: ₹17 (जीएसटी अतिरिक्त)
- नया शुल्क: अधिकतम ₹23 (जीएसटी अतिरिक्त)
- गैर-वित्तीय सेवाएं
- बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, पिन चेंज आदि का शुल्क
- वर्तमान: ₹6 (जीएसटी अतिरिक्त)
- नया शुल्क: अधिकतम ₹23 (जीएसटी अतिरिक्त)
किन ग्राहकों को होगा सबसे ज्यादा असर?
- छोटे बैंकों के ग्राहक जिनके पास अपने बैंक के एटीएम की कम उपलब्धता होती है और वे बड़े बैंकों के एटीएम पर निर्भर रहते हैं।
- मेट्रो शहरों के निवासी जिन्हें अन्य बैंकों के एटीएम से केवल 3 मुफ्त लेनदेन की सुविधा मिलती है।
- ग्रामीण क्षेत्रों के उपयोगकर्ता जहां एटीएम की संख्या कम होने के कारण अक्सर दूसरे बैंक के एटीएम का उपयोग करना पड़ता है।
कैसे बचें बढ़े हुए शुल्क से?
- बैंकिंग में मुफ्त लेनदेन सीमा का ध्यान रखें
मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद में अन्य बैंक एटीएम से प्रति माह 3 मुफ्त लेनदेन की अनुमति है, जबकि अन्य शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति माह 5 मुफ्त लेनदेन किया जा सकता है। इस सीमा के बाद अन्य बैंक के एटीएम से ट्रांजैक्शन पर शुल्क लागू होता है।
2. अपने बैंक के एटीएम का अधिक उपयोग करें
अपने बैंक के एटीएम पर कितना भी लेनदेन करें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है। इसके अलावा, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग/इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट न केवल सुविधाजनक हैं, बल्कि एटीएम शुल्क से भी बचाते हैं।
यह भी पढ़ें: सरकार ने गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम को किया बंद, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का क्या हाेगा?
क्या असफल ट्रांजैक्शन पर भी एटीएम इंटरचेंज फी लगेगा?
नहीं। यदि एटीएम से पैसे निकालने का लेनदेन किसी कारणवश असफल हो जाता है, तो उस पर एटीएम इंटरचेंज फी नहीं लगेगा।
एटीएम शुल्क में यह वृद्धि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है। सरकार और आरबीआई लगातार नकदी के उपयोग को कम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। अतः अगर आप बढ़े हुए एटीएम शुल्क से बचना चाहते हैं, तो डिजिटल भुगतान के विकल्पों को अपनाएं और अपने बैंक के एटीएम का ही अधिकतम उपयोग करें।