
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिल सकती है। साथ ही सरकार सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए सब्सिडी भी देगी। यह सब्सिडी की रकम 78,000 रुपये तक होगी। अब इस स्कीम के तहत नया अपडेट सामने आया है। सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत जल्द से जल्द सब्सिडी देने के लिए काम कर रही है। इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह सब्सिडी अब एक हफ्ते के भीतर मिल जाया करेगा।
केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत तमाम कंपनियां अपने उत्पादों को बाजार में उतार रही है। इसके तहत रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस के निर्माता सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने घरों और दफ्तरों की छतों के लिए ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ और पीएम-कुसुम योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं के अनुरूप सोलर ऑन-ग्रिड इनवर्टर, सोलर हाइब्रिड इनवर्टर, सोलर माइक्रो इनवर्टर, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और सोलर पंप कंट्रोलर की अपनी इनोवेटिव और उच्च तकनीक वाली नई सीरीज उतारी है।
सर्वोटेक के मुताबिक उसके उत्पादों से किसानों को सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करके आर्थिक रूप से सशक्त होने में मदद मिलेगी। सर्वोटेक के फाउंडर और एमडी रमन भाटिया का कहना है कि केन्द्र सरकार की इस योजना से न केवल कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करते हैं, बल्कि सस्टेनेबल ग्रोथ को भी बढ़ावा देते हैं। रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक ग्लोबल लीडर के रूप में देश भविष्य को गति देने में सबसे आगे हैं। रमन भाटिया ने कहा कि केन्द्र सरकार की इस योजना से रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में 1.30 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
फरवरी से लेकर सितम्बर तक प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में सब्सिडी के लिए 18 लाख आवेदन किए जा चुके हैं और 1.30 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्रदान की जाए। इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाते हैं, जिन पर सरकार सब्सिडी देती है। इससे बिजली बिल में कमी आती है। साथ ही आप ज्यादा बिजली उत्पादित करके सरकार को भी बेच सकते हैं।
I am not sure where youre getting your info but good topic I needs to spend some time learning much more or understanding more Thanks for magnificent info I was looking for this information for my mission