वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने का रास्ता दिखाती है ‘डिजाइन योर डेस्टिनी’

0
446

पर्सनल फाइनेंस को लेकर हाल के दिनों में कई पुस्तकें लिखी गई हैं। हालांकि ज्यादातर पुस्तकें लोगों की जरूरतों से ज्यादा वित्तीय उत्पादों पर केंद्रित रही हैं। लेकिन अनिरुद्ध गुप्ता की किताब ‘डिज़ाइन योर डेस्टिनी’ इस भीड़ में अगल दिखाई देती है। वजह, अनिरुद्ध ने अपनी पुस्तक में प्रोडक्ट पर नहीं, बल्कि आम लोगों की जरूरतों पर फोकस किया है।

यह पुस्तक जीवन के विभिन्न पड़ावों पर अलग-अलग वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने का रास्ता दिखाती है।
आम लोगों के अलावा, यह पुस्तक वित्तीय पेशवरों को उनके करियर के हर मोड़ पर मार्गदर्शन प्रदान करती है। गुप्ता की यह पुस्तक यह केवल सामान्य सलाह का संकलन नहीं है, बल्कि हर अध्याय में यह एक रोडमैप प्रदान करती है। यह पुस्तक हर उस व्यक्ति को पढ़नी चाहिए जो अपना या किसी और के लिए फाइनेंस संभालते हैं।

पुस्तक में गुप्ता ने सिद्धांतों से ज्यादा अपने अनुभवों से मिली अंतरदृष्टि पर भरोसा किया है।इसी वजह से यह पुस्तक ज्यादा व्यवहारिक समझ आती है। चाहे अनिश्चितताओं का सामना करना हो या नई योजना बनानी हो, यह पुस्तक एक व्यापक मार्गदर्शन देती है। मनीलाभ डॉट कॉम इस पुस्तक को उन सभी लोगों के लिए अनिवार्य मानती है, जो निवेश करते हैं या निवेश की योजना बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here