न्यूजGold-Silver Rate Today: तेजी के साथ खुले सोने-चांदी के वायदा भाव

Gold-Silver Rate Today: तेजी के साथ खुले सोने-चांदी के वायदा भाव

नई दिल्ली। सोने-चांदी के वायदा कारोबार की आज शुरुआत तेज रही। दोनों धातुओं के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव (Gold-Silver Rate Today) 62 हजार रुपये के ऊपर कारोबार, जबकि चांदी के वायदा भाव 70,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इस समय सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी का रुख देखा जा रहा है।

चांदी के वायदा भाव की तेज शुरुआत

आज चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 105 रुपये की तेजी के साथ 70,724 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 71 रुपये की तेजी के साथ 70,680 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 70,774 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,660 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

सोने के वायदा भाव में तेजी

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 47 रुपये की तेजी के साथ 62,155 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 35 रुपये की तेजी के साथ 62,143 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 62,169 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 62,120 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चढ़े सोना-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने व चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,036.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,034.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,036.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.93 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.87 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 22.93  डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Check out our other content

Most Popular Articles