मुंबई। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) के “मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड” को अच्छा रिस्पांस मिला है। फंड ने 13 जून से 27 जून तक न्यू फंड ऑफर (NFO) के जरिए 1,676 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एनएफओ के तहत यूनिट्स 3 जुलाई को आवंटित कर दी गईं। यह स्कीम 9 जुलाई से फिर निवेश और रिडम्प्शन के लिए खुलेगी।
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड देश का पहला डिफेंस इंडेक्स फंड है, जो भारत में सूचीबद्ध रक्षा शेयरों में निवेश की पेशकश करता है। इससे पहले, एचडीएफसी एमएमसी भी डिफेंस फंड लांच कर चुका है, लेकिन वह एक्टिवली मैनेज्ड फंड है।
मोतीलाल ओसवाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इस न्यू फंड ऑफर ने इक्विटी इंडेक्स फंड द्वारा अब तक के सबसे अधिक पूंजी संग्रह का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल ने कहा, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत के कदम महत्वपूर्ण विकास और नवाचार का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। यह फंड भारत की रक्षा प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे में लगातार हो रही प्रगति से लाभान्वित होने के लिए तैयार है। हमारे निवेशक भारत की रक्षा विकास कहानी का सक्रिय हिस्सा होंगे।
निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में ऐसी कंपनियों को शामिल किया जाता है, जो सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) की सदस्य हों और उनकी कुल आय में डिफेंस सेगमेंट से कम से कम 10% हिस्सेदारी हो। इस इंडेक्स का हर साल मार्च और सितंबर में पुनर्गठन किया जाता है।
स्कीम के फंड मैनेजर स्वपनिल मायेकर हैं, जो कि मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में एक दर्जन से अधिक फंड को मैनेज करते हैं। यह स्कीम जमा पूंजी का 95% से 100% निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स के स्टॉक में निवेश करेगी, जबकि अधिकतम 5% लिक्विड स्कीम और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाएगी।
‘मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड’ और इसका बेंचमार्क दोनों ही उच्च जोखिम दर्शाते हैं। यानी इसमें आपके मूलधन में भी कमी आने की आशंका बनी रहेगी।
अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।