NIFTYNEXT50: दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) इसी महीने नए इंडेक्स पर अपना डेरिवेटिव लॉन्च करने जा रहा है। एनएसई को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से इसके लिए मंजूरी मिल गई है। 24 अप्रैल को यह डेरिवेटिव लॉन्च होगा।
NSE की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, यह नया डेरिवेटिव निफ्टी नेक्स्ट-50 इंडेक्स (NIFTYNXT50) पर आधारित होगा। इन अनुबंधों को 24 अप्रैल, 2024 से लॉन्च किया जाएगा। इस दिन एक्सचेंज 3 सिलसिलेवार मासिक सूचकांक वायदा और सूचकांक विकल्प के अनुबंध की पेशकश करेगा।
NIFTYNXT50 इंडेक्स निफ्टी-50 कंपनियों को छोड़कर निफ्टी-100 की शेष 50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। मार्च 2024 तक, सूचकांक में वित्तीय सेवा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक 23.76 प्रतिशत था, इसके बाद 11.91 प्रतिशत के साथ कैपिटल गुड्स और 11.57 फीसदी के साथ उपभोक्ता सेवाओं का नंबर आता है।
कब हुई थी NIFTYNXT50 की शुरुआत?
NIFTYNXT50 सूचकांक 1 जनवरी, 1997 को पेश किया गया था। इसकी आधार तिथि 3 नवंबर, 1996 और आधार मूल्य 1000 था। सूचकांक घटकों का बाजार पूंजीकरण 70 लाख करोड़ रुपए है, जो 29 मार्च, 2024 को एनएसई पर सूचीबद्ध शेयरों की कुल बाजार पूंजी का लगभग 18 फीसदी है। सूचकांक घटकों का कुल दैनिक औसत कारोबार 9,560 करोड़ रुपए है, जो वित्तीय वर्ष 2024 में नकदी बाजार के कारोबार का लगभग 12 प्रतिशत है।
NIFTYNXT50 इंडेक्स का निफ्टी 50 इंडेक्स के साथ 71 प्रतिशत पारस्परिक संबंध और बीटा वैल्यू 0.95 है। वित्तीय वर्ष 2024 में निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स के साथ इसका 90 प्रतिशत का पारस्परिक संबंध है।
यह हाल के वर्षों में एनएसई की ओर से पेश बड़े डेरिवेटिव लॉन्च में से एक है। इससे पहले एक्सचेंज ने जनवरी 2022 में निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट इंडेक्स (MIDCPNIFTY) पर डेरिवेटिव और जनवरी 2020 में इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स (FINNIFTY) पर डेरिवेटिव और कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में कई उत्पाद पेश किए थे।
एनएसई पर डेरिवेटिव्स का फ्यूचर कारोबार 2,888 करोड़ रुपए और ऑप्शन प्रीमियम प्रीमियम का कारोबार 17,283 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। एनएसई के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने कहा, ‘‘NIFTYNXT50 इंडेक्स पर डेरिवेटिव की शुरूआत मौजूदा इंडेक्स डेरिवेटिव प्रॉडक्ट सूट का पूरक होगी। NIFTYNXT50 इंडेक्स, निफ्टी-50 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट इंडेक्स के बीच की जगह का प्रतिनिधित्व करेगा।’’
मनीलाभ डॉट कॉम के सबसे युवा और ऊर्जावान सदस्य। फिलहाल इंटर्न के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।