न्यूजPaytm FAQ: 15 मार्च के बाद भी क्या-क्या चलेगा, जानिए सभी सवालों...

Paytm FAQ: 15 मार्च के बाद भी क्या-क्या चलेगा, जानिए सभी सवालों के जवाब

पेटीएम पेंमेंट बैंक (Paytm FAQ) पर भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतिबंध 15 मार्च के बाद से लागू हो जाएगा। यानी 15 मार्च के बाद पेटीएम पेंमेंट बैंक से जुड़ी सेवाएं नहीं ली जा सकेंगी, हालांकि पैसा निकालने की सुविधा बनी रहेगी। चूंकि पेटीएम ब्रांड के साथ कई प्रोडक्ट और सर्विसेज जुड़ी हुई हैं, ऐसे में लोगों के मन में दुविधा है कि कौन-कौन सी सेवाएं इस प्रतिबंध के चलते बंद हो जाएंगी और कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी। पेटीएम ने स्पष्ट किया है कि पेटीएम ऐप 15 मार्च के बाद भी काम करना जारी रखेगा। पेटीएम ने इसे लेकर अपनी ओर से अकसर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जारी किए हैं।

सवाल:क्या पेटीएम ऐप और उसकी सेवाएं 15 मार्च के बाद भी काम करेंगी?

पेटीएम: जी हां, यूजर्स बिना किसी रुकावट के पेटीएम ऐप पर उपलब्ध सेवाओं का उपयोग जारी रख सकते हैं। 

सवाल: क्या पेटीएम क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीनें भी बिना किसी परेशानी के काम करती रहेंगी?

पेटीएम: हां, पेटीएम क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें भी पूरी तरह चालू रहेंगी। प्रतिबंध का इनपर कोई असर नहीं होगा। 

सवाल: क्या पेटीएम ऐप (Paytm FAQ) पर उपलब्ध सेवाओं जैसे फिल्म टिकट, इवेंट, मेट्रो, फ्लाइट, ट्रेन, बस की टिकट बुकिंग की सुविधा जारी रहेगी?

पेटीएम: जी हां, ये सारी सुविधाएं जारी रहेंगी।

सवाल: क्या पेटीएम ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिलों का भुगतानसेवाएं जारी रहेंगी?

पेटीएम: यूजर्स अपने मोबाइल फोन, डीटीएच या ओटीटी सब्सक्रिप्शन को रिचार्ज करना जारी रख सकते हैं, और सभी यूटिलिटी बिलों का भुगतान सीधे पेटीएम ऐप के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

सवाल: क्या मुझे पेटीएम डील्स पर रेस्तरां ऑफर का लाभ मिलता रहेगा?

पेटीएम: हां, पेटीएम डील 15 मार्च के बाद भी काम करती रहेगा। 

सवाल: क्या मैं पेटीएम ऐप से (Paytm FAQ) बीमा खरीद सकूंगा और अपने बीमा के प्रीमियम का भुगतान भी कर सकूंगा?

पेटीएम: हां, उपयोगकर्ता बाइक, कार, स्वास्थ्य और अन्य के लिए नई बीमा पॉलिसी खरीदना जारी रख सकते हैं और पेटीएम ऐप का उपयोग करके प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

सवाल: क्या मैं पेटीएम ऐप पर फास्टैग खरीद सकता हूं या अपने अन्य बैंकों के फास्टैग को रिचार्ज कर सकता हूं?

पेटीएम: पेटीएम पेमेंट बैंक का फास्टटैग नहीं मिलेगा। ना ही 15 मार्च के बाद इसे रिचार्ज किया जा सकेगा। पेटीएम एचडीएफसी बैंक फास्टैग्‍स ऑफर कर रहा है और पेटीएम ऐप पर अन्य भागीदार बैंकों के फास्टैग रिचार्ज का भी ऑफर है। 

सवाल: क्या पेटीएम मनी ऐप (Paytm FAQ) काम करता रहेगा?

पेटीएम: पेटीएम मनी लिमिटेड सेबी-रेगुलेटेड है और पूरी तरह से नियमों का अनुपालन करता है। 

सवाल: क्या मैं पेटीएम ऐप पर सोना खरीदना या बेचना जारी रख सकता हूं?

पेटीएम: हां, आप ऐप पर डिजिटल सोना खरीदना या बेचना जारी रख सकते हैं। साथ ही, आपका पेटीएम गोल्ड निवेश काम कर रहा है और एमएमटीसी-पीएएमपी से सुरक्षित है।

सवाल: क्या मैं पेटीएम ऐप पर अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकता हूं?

पेटीएम: हां, आप ये भुगतान करना जारी रख सकते हैं।

सवाल: क्या पेटीएम पर यूपीआई सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेंगी?

पेटीएम: इसे लेकर हम एनपीसीआई के साथ काम कर रहे हैं और आपको सूचित करते रहेंगे। 

सवाल: क्या 15 मार्च के बाद भी पेटीएम पेमेंट बैंक के खाते से पैसा निकाला जा सकेगा?

पेटीएम: खाते में शेष राशि 15 मार्च, 2024 के बाद भी निकाली जा सकती है। हालांकि, हम सलाह देते हैं कि आप बिना किसी परेशानी के सेटलमेंट सुनिश्चित करने के लिए पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप में अपने सेटलमेंट अकाउंट को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से दूसरे बैंकों के अपने किसी बचत या चालू खाते में शिफ्ट कर दें।

सवाल: व्यापारी अपने सेटलमेंट बैंक खाते को पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm FAQ) से दूसरे बैंक में कैसे बदल सकते हैं?

पेटीएम: व्यापारी बाएं मेनू पर बिजनेस प्रोफ़ाइल या सेटलमेंट सेटिंग्स विकल्प के जरिए ‘चेंज सेटलमेंट अकाउंट’ पेज खोलकर सेटलमेंट अकाउंट बदल सकते हैं। इसके बाद सेटलमेंट अकाउंट पर चेंज बटन पर क्लिक करें। अंतिम चरण में, वे एक मौजूदा अकाउंट चुन सकते हैं, सेव पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें या एक नया बैंक जोड़े जोड़ें विकल्प चुनें और फिर आवश्यक विवरण दर्ज करें।

Check out our other content

Most Popular Articles