Public issue: देश की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक हजार करोड़ रुपए के सिक्योर्ड रिडीम करने योग्य नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) का पब्लिक इश्यू पेश किया है। इसमें प्रत्येक डिबेंचर का अंकित मूल्य 1,000 रुपए है। यह इश्यू 23 अप्रैल, 2024 को खुलेगा और 7 मई, 2024 को बंद होगा। बीएसई लिमिटेड की इलेक्ट्रॉनिक बुक में आवेदन अपलोड करने की तारीख के आधार पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा।
एनसीडी की आठ श्रृंखलाएं हैं, जिनमें निश्चित कूपन हैं और जो 24 महीने, 36 महीने, 60 महीने और 120 महीने की अवधियों में वार्षिक, मासिक और परिपक्वता के ब्याज विकल्प मौजूद हैं। एनसीडी के लिए प्रभावी वार्षिक यील्ड 8.85% प्रति वर्ष से लेकर 9.70% प्रति वर्ष है।
बता दें, नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर डेट की श्रेणी में आते हैं। इन्हें इक्विटी या स्टॉक में नहीं बदला जा सकता। एनसीडी की एक निश्चित परिपक्वता तिथि होती है और निर्दिष्ट निश्चित अवधि के आधार पर ब्याज का भुगतान मूल राशि के साथ मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक रूप से किया जा सकता है। कन्वर्टिबल डिबेंचर की तुलना में वे अधिक रिटर्न, तरलता, कम जोखिम और टैक्स लाभ प्रदान करते हैं।
मोतीलाल ओसवाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इस इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का कम से कम 75% का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और मौजूदा देनदारियों के भुगतान के लिए किया जाएगा और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। हालांकि,इसका हिस्सा 25% से अधिक नहीं होगा।
इश्यू के तहत जारी किए जाने वाले प्रस्तावित एनसीडी को क्रिसिल रेटिंग्स द्वारा “क्रिसिल एए/स्टेबल” और इंडिया रेटिंग्स द्वारा “इंडिया एए/स्टेबल” रेटिंग दी गई है। इस रेटिंग को उच्च स्तर की सुरक्षा वाला माना जाता है। ऐसे उत्पादों में क्रेडिट जोखिम बहुत कम होता है।
ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं। एनसीडी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किया जाएगा। कंपनी को बीएसई और एनएसई से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस इश्यू के प्रयोजनों के लिए, बीएसई नामित स्टॉक एक्सचेंज होगा।
क्या इस Public issue में निवेश करना चाहिए?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पहली बार सिक्योर्ड रिडीम करने योग्य नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर उतारा है। सामान्यत: नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के पीछे किसी संपत्ति का बैकअप नहीं होता, लेकिन सिक्योर्ड एनसीडी इससे अलग होती है। इनके इश्यू कंपनी की परिसंपत्तियों द्वारा समर्थित होते हैं। यदि कंपनी समय पर भुगतान करने में विफल रहती है, तो निवेशक कंपनी की संपत्ति को बेचकर अपना बकाया वसूल सकते हैं। दो रेटिंग एजेंसियों ने इसे AA की रेटिंग दी है। ऐसे में निवेशक इस इश्यू में पैसाल गा सकते हैं।
अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।