न्यूजgodrej family का वो भाई जिसकी हिस्सेदारी बंटवारे के बाद भी दोनों...

godrej family का वो भाई जिसकी हिस्सेदारी बंटवारे के बाद भी दोनों समूहों में बनी रहेगी

godrej family ने भले ही अपने कारोबार का बंटवारा कर दिया हो, लेकिन इस परिवार का एक भाई ऐसा भी है, जिसकी हिस्सेदारी दोनों समूहों में पहले की तरह ही बनी रहेगी। यह हैं आदि, नादिर और जमशेद गोदरेज के ममेरे भाई रिशद नौरोजी। रिशद की गोदरेज समूह में अपने अन्य फुफेरे भाई-बहनों के बराबर हिस्सेदारी है। 

कौन हैं रिशद नौरोजी?

रिशद नौरोजी गोदरेज समूह के संस्थापक अर्देशर गोदरेज के छोटे भाई पिरोजशा की इकलौती बेटी दोसा और कैखुशरू नौरोजी के बेटे हैं। godrej family की सबसे पुरानी कंपनी गोदरेज एंड बॉयस में उनकी अन्य कजिन्स की तरह 10 फीसदी की हिस्सेदारी है। इसके अलावा, समूह की अन्य कंपनियों में भी उनके शेयर हैं।

ये भी पढ़ें: बिना किसी विवाद के हुआ सवा सौ साल पुराने गोदरेज समूह का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला?

खास बात ये है कि गोदरेज समूह में इतनी बड़ी हिस्सेदारी होने के बावजूद रिशद नौरोजी कभी godrej family के बिजनेस में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कभी शादी नहीं की।

परिवार में हुए बंटवारे के समझौते में रिशद की हिस्सेदारी का उल्लेख नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि वह अपनी मृत्यु के बाद अपनी संपत्ति परिवार के सभी बच्चों में बांट देंगे।

रिशद नौरोजी ने पक्षियों के संरक्षण में खपा दिया जीवन

रिशद नौरोजी की रूचि हमेशा से जंगली जीवन खाकर पक्षियों में रही और उन्होंने अपना पूरा जीवन इनके संरक्षण में लगा दिया।रिशद नौरोजी ने पक्षियों के संरक्षण के लिए रैप्टर रिसर्च एंड कंजर्वेशन फाउंडेशन की स्थापना की। रिशद नौरोजी बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी की गवर्निंग काउंसिल में एक सीट रखते हैं। वह द हिमालयन क्लब के समिति सदस्य भी हैं। वह टाइगर वॉच रणथंभौर के बोर्ड सदस्य भी हैं।

इससे पहले, गोदरेज परिवार ने मंगलवार रात ऐलान किया कि बिना किसी विवाद और दोनों पक्षों की रजामंदी के साथ परिवार ने कारोबार का बंटवारा समझौता कर लिया है। इसके तहत आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप (जीआईजी) को नियंत्रित करेंगे, जबकि जमशेद गोदरेज और उनकी भांजी नायरिका होलकर गोदरेज एंटरप्राइजेज को नियंत्रित करेंगे, जिसमें गोदरेज एंड बॉयस और उसके सहयोगी अनलिस्टेड कंपनियां शामिल हैं।

गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप (जीआईजी) के तहत सभी सूचीबद्ध कंपनियां गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफसाइंसेज आती हैं। आदि गोदरेज के छोटे भाई नादिर गोदरेज फिलहाल इसके चेयरमैन बने रहेंगे और आदि गोदरेज के बेटे पिरोजशा गोदरेज इसके कार्यकारी वाइस चेयरमैन होंगे। अगस्त 2026 में पिरोजशा अपने चाचा नादिर गोदरेज के स्थान पर समूह के चेयरमैन का पद लेंगे। 

गोदरेज एंटरप्राइजेज के चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक जमशेद गोदरेज और कार्यकारी निदेशक नायरिका होल्कर गोदरेज एंड बॉयस को नियंत्रित करेंगे। यह कंपनी एयरोस्पेस, विमानन, रक्षा, इंजन और मोटर्स, ऊर्जा, सुरक्षा, भवन निर्माण सामग्री, निर्माण, ग्रीन बिल्डिंग कंसल्टिंग, ईपीसी सर्विसेज, इंट्रालॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर उपकरण, फर्नीचर, इंटीरियर डिजाइन, आर्किटेक्चरल फिटिंग, आईटी, सॉफ्टवेयर और साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस के कारोबार में है।

Check out our other content

Most Popular Articles