Toll tax hike: लोकसभा के लिए चुनाव खत्म होने के साथ ही कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार से दूध की कीमतें बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की दरें भी बढ़ गईं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सोमवार से देशभर में टोल दरों में औसतन 5 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की।
बता दें, राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की संशोधित दरें 1 अप्रैल से लागू होने वाली थीं, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण उन्हें टाल दिया गया था। उपयोगकर्ता शुल्क राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 के अनुसार टोल दरों में बदलाव थोक मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर के अनुपात में होता है। देशभर में मौजूद एनएचएआई के तकरीबन 850 टोल प्लाजा पर यह लागू होगा। इनमें से 675 सार्वजनिक वित्त पोषित शुल्क प्लाजा हैं, और लगभग 180 ठेकेदारों द्वारा संचालित हैं।
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में टोल संग्रह में संभवतः 6-7 प्रतिशत सालाना की बढ़ोतरी होने की आशंका है। फास्टैग के बढ़ते इस्तेमाल, यातायात में अच्छी वृद्धि और टोलिंग सड़कों में वृद्धि के कारण वित्त वर्ष 2024 में राजस्व में अच्छी वृद्धि हुई और यह 64,800 करोड़ रुपये हो गई। यह सरकार के 55,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक है। सरकार का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में यह राजस्व 70,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।
इससे पहले, रविवार को देश की सबसे बड़ी दूध सप्लायर अमूल ने सोमवार से दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाने का ऐलान किया था। सोमवार को मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतें दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दीं।
Toll tax hike: कल आएंगे चुनाव के नतीजे
बता दें, लोकसभा के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को समाप्त हुआ था। वोटों की गिनती कल यानी मंगलवार को होगी। एक्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया गया है। सभी एग्जिट पोल का औसत देखें तो भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए (NDA) को लगभग 370 सीटें मिलने का अनुमान है। एनडीए ने 2019 में 353 सीटें जीती थीं।

मनीलाभ डॉट कॉम के सबसे युवा और ऊर्जावान सदस्य। फिलहाल इंटर्न के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।