न्यूजYes bank result: 500 करोड़ के पार पहुंचा प्राइवेट बैंक का तिमाही...

Yes bank result: 500 करोड़ के पार पहुंचा प्राइवेट बैंक का तिमाही मुनाफा, 46.7% की उछाल

मुंबई। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक यस बैंक ने जून में समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों (Yes bank result) की घोषणा कर दी है। बैंक को इस तिमाही में बैंक में 502 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 46.7% अधिक है। वहीं, पिछली तिमाही की तुलना में भी 11.2% की वृद्धि दर्शाता है।

Yes bank result की मुख्य बातें

  1. इनकम में उछाल: बैंक का शुद्ध लाभ 502 करोड़ रुपए रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के 342 करोड़ की तुलना में बड़ी वृद्धि है। बैंक की गैर-ब्याज आय में भी वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही की तुलना में 20.5% की वृद्धि देखी गई।
  2. जमा में मजबूत वृद्धि: बैंक की जमा राशि में सालाना आधार पर 20.8% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। बैंक का CASA अनुपात तिमाही आधार पर 30.8% पर स्थिर रहा।
  3. एनपीए में सुधार: बैंक के एनपीए में सुधार देखने को मिला है। बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (GNPA) 1.7% और शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (NNPA) 0.5% पर रहीं।

यस बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, Q1FY25 के लिए शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIMs) 2.4% पर स्थिर रहे। गैर-ब्याज आय 1,199 करोड़ रुपये रही, जो वार्षिक आधार पर 20.5% की वृद्धि दर्शाती है। प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (PSL) में किसी भी कमी के बिना, बैंक ने अपने संतुलन को बेहतर बनाया है। बैंक की नेट प्रोविजन कॉस्ट में वार्षिक आधार पर 41.2% और तिमाही आधार पर 55.0% की कमी आई है।


ये भी पढ़ें: मोतीलाल ओसवाल ने लांच किया अपना मैन्युफैक्चरिंग फंड, जानिए इसके बारे में सबकुछ


बैंक ने जमा में भी अच्छी उपलब्धि हासिल की है। तिमाही में बैंक की जमा में 20.8% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। Q1FY25 में CASA अनुपात 30.8% पर स्थिर रहा। बैंक ने SME (23.8%), मिड कॉर्पोरेट एडवांसेस (25.0%) और कॉर्पोरेट सेगमेंट (13.8%) में भी मजबूत वृद्धि दर्ज की है। 

Q1FY25 में बैंक का GNPA 1.7% और NNPA 0.5% रहा। Q1FY25 में PCR 67.6% रहा, जो तिमाही आधार पर 100 bps की वृद्धि दर्शाता है। Q1FY25 में वसूली/संकल्प 1,581 करोड़ रुपये रहा। 

विज्ञप्ति के मुताबिक, जुलाई 2024 में ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने बैंक की रेटिंग आउटलुक को “स्थिर” से “सकारात्मक” कर दिया। ICRA ने भी बैंक के उपकरणों की क्रेडिट रेटिंग को A- से A में अपग्रेड किया है। 

यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रशांत कुमार ने Yes bank result पर टिप्पणी करते हुए कहा किबैंक ने वित्तीय वर्ष की शुरुआत मजबूत तरीके से की है। आय के इंजन लगातार चल रहे हैं और बैंक ने अपने परिचालन लागत को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही, संकल्प की गति मजबूत रही है, जिससे शुद्ध क्रेडिट लागत कम हुई है और RoA में वृद्धि हुई है।

डिस्क्लेमर: इस खबर के निर्माण में एआई की सहायता ली गई है। हालांकि, खबर के सभी तथ्यों की लेखक की ओर से पुष्टि की गई है।

Check out our other content

Most Popular Articles