गवर्मेंट स्कीम्समहिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट: महिलाओं के लिए 2 साल का रिस्क फ्री...

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट: महिलाओं के लिए 2 साल का रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट: हमारे देश में महिलाओं की बचत करने की आदत का लोहा सभी मानते हैं। परिवार में पुरुष के हाथ जब भी तंग होते हैं, उन्हें पहला सहारा घर की महिला(ओं) की ओर से जमा से ही मिलता है। घरेलू महिलाएं अकसर बचत किए हुए पैसे किचन के डब्बो में रखती हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है बचत किए पैसों को डब्बे में न रखकर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने का। सरकारी स्कीम होने के नाते यह न सिर्फ पूरी तरह जोखिम मुक्त है, बल्कि इस पर बैंक एफडी की तुलना में अधिक ब्याज भी मिलता है।  

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में कोई महिला अपनी ओर से या किसी नाबालिग बच्ची की ओर से अभिभावक द्वारा खाता खुलवा सकती है। महिला सम्मान सेविंग स्कीम में 7.5% प्रति वर्ष की उच्चतम ब्याज दर दी जाती है, जिसे तिमाही आधार पर खाते में जमा किया जाता है। कोई भी खाताधारक 1000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक सालाना जमा कर सकता है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश के फायदे

  1. 7.5% की आकर्षक ब्याज दर।
  2. बैंक एफडी, आरडी आदि की तुलना में बेहतर ब्याज।
  3. छोटी अवधि लक्ष्य के लिए कामगार साबित जैसे- ट्रैवल,कॉलेज फीस, कार खरीदना आदि।
  4. पूर्व निकासी की भी अनुमति- अकाउंट खुलवाने की तारीख से 1 साल के बाद, आप अपनी शुरुआत में जमा राशि से अधिकतम 40 फीसदी तक निकाल सकते हैं।

7.5% की दर से 2 साल बाद कुछ इस तरह ब्याज मिलेगा

जमा रुपए2 साल बाद रिटर्न
1,0001,160
2,0002,320
3,0003,481
5,0005,801
10,00011,606
20,00023,204
50,00058,011
1000001,16,022
2000002,32,044

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट बाकी स्कीम से कैसे बेहतर?

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में 7.5% प्रति वर्ष की निश्चित ब्याज दर है, जो अधिकांश बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और अन्य छोटी बचत योजनाओं से ज्यादा है। यह योजना PPF, NSC, SCSS, SSY जैसी अन्य छोटी बचत योजनाओं की तुलना में लॉक-इन अवधि भी कम है।


ये भी पढ़ें: हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में हिस्सा कैसे लें, कहां करें आवेदन, सब्सिडी और लोन कैसे मिलेगा


साथ ही मैच्‍योरिटी से पहले पैसे निकालने और खाता बंद करने की सुविधा है। सरकारी स्कीम होने के कारण इसमे क्रेडिट जोखिम नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा पेश महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक छोटी बचत योजना है। इसलिए  इसलिए, इसमें कोई क्रेडिट जोखिम नहीं है।

कौन से बैंक में खाता खोल सकते हैं?

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस और इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से ले सकते हैं।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में लागू टैक्स नियम

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में किए गए निवेश पर कोई टैक्स डिडक्शन नहीं मिलता है। चूंकि इस योजना के तहत प्राप्त ब्याज 40,000 रुपये से कम है, इसलिए ब्याज राशि से कोई टीडीएस नहीं काटा जाता है।

Check out our other content

Most Popular Articles