म्यूचुअल फंडNFO alert: आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया निफ्टी...

NFO alert: आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड

NFO alert: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड (Aditya Birla Sun Life Nifty India Defense Index Fund) को लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड होगा, जो कि निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ट्रैक करेगा। इस म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 9 अगस्त से 23 अगस्त तक खुला रहेगा।

aditya-birla-sun-life-mutual-fund-launches-nifty-india-defense-index-fund

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के मुताबिक, आत्मनिर्भरता और आधुनिकीकरण पर सरकार के जोर के कारण भारत का रक्षा क्षेत्र एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। 6.22 लाख करोड़ रुपये के रक्षा बजट और रक्षा के क्षेत्र के पूंजीगत व्यय में वित्त वर्ष 24-30 तक 15% सीएजीआर के अनुमान के साथ भारत सैन्य क्षमताओं और आर्थिक गति दोनों को बढ़ा रहा है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड निवेशकों को इस उद्योग की गति में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान करता है।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड कहां निवेश करेगा?

कंपनी के मुताबिक, निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को ट्रैक करते हुए यह फंड देश की रक्षा क्षमताओं में योगदान देने वाली विभिन्न कंपनियों में निवेश का मौका प्रदान करता है। इसमें विनिर्माण, एयरोस्पेस, जहाज निर्माण और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं।

नए फंड लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ, ए. बालासुब्रमण्यम ने कहा, “सरकार ने आंतरिक जरूरतों को पूरा करने, आयात पर निर्भरता कम करने और बढ़ती वैश्विक मांग के उत्पादन के लिए रक्षा क्षेत्र में अपने निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि की है। हमारा फोकस देश की रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने और जवाबी कार्रवाई की क्षमताओं को बढ़ाने पर है। बाजार में विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं और मांग बढ़ने पर इस क्षेत्र की कंपनियों को अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल होने की उम्मीद है।”

NFO alert: आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड में निवेश करें या नहीं?

बाजार में डिफेंस फंड की शुरुआत काफी नई है। फिलहाल एचडीएफसी का एक एक्टिव फंड एचडीएफसी डिफेंस फंड और मोतीलाल ओसवाल का इंडेक्स फंड मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड बाजार में मौजूद है। यदि आप आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं तो इस एनएफओ (NFO alert) में निवेश कर सकते हैं।

Check out our other content

Most Popular Articles