NFO news: शेयर बाजार में आई तेजी का फायदा सिर्फ निवेशक ही नहीं उठा रहे, बल्कि म्यूचुअल फंड कंपनियां भी अपना कारोबार बढ़ाने के लिए इसका जमकर फायदा उठा रही हैं। म्यूचुअल फंड कंपनियां इस साल अब तक 67 न्यू फंड ऑफर (NFO) लांच कर चुकी हैं। आलम ये है कि अकेले आज की तारीख में आठ एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि एनएफओ लॉन्च करने की यदि रफ्तार रही तो इस साल एनएफओ का आंकड़ा डेढ़ सौ के पार चला जाएगा। जो कि एक नया रिकॉर्ड होगा। देश में प्राइवेट सेक्टर के म्यूचुअल फंड्स ने नवंबर 1993 से कामकाज शुरू किया था।
ये भी पढ़ें: 31 तक खुला है एसबीआई ऑटोमोटिव अपार्चुनिटी फंड का एनएफओ, क्या करना चाहिए इसमें निवेश?
बीते तीन दशकों में म्यूचुअल फंड स्कीमों की लॉन्चिंग लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ वर्षों में स्टॉक एक्सचेंजों ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर सर्विसेज और अन्य सेक्टर पर फोकस करते हुए कई इंडेक्स लॉन्च किए हैं। इससे म्यूचुअल फंड हाउसेज को इन इंडेक्स के आधार पर एनएफओ लॉन्च करने का मौका मिल रहा है।
रिसर्च फर्म वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 और 2023 के बीच हर साल इक्विटी और हाइब्रिड एनएफओ की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई। लेकिन देश में म्यूचुअल फंड में बढ़ते निवेश और आम निवेशक के बढ़ते विश्वास को देखते हुए इस साल एनएफओ की लॉन्चिंग का यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
ये भी पढ़ें: इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, 21 गुना से अधिक भरा रिटेल हिस्सा
म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक 67 एनएफओ लॉन्च हो चुके हैं, इनमें से लगभग आधी स्कीमें एक्टिवली मैनेज्ड हैं। इस वर्ष अब तक घोषित 50% से अधिक एनएफओ सेक्टर या थीमैटिक कैटेगरी हैं। इससे इन फंडों की लोकप्रियता का पता चलता है।
NFO news: किस तरह के थीमैटिक फंड ज्यादा हो रहे लॉन्च
NFO news: इन्फ्रास्ट्रक्चर के अलावा, कंजम्प्शन, टेक्नोलॉजी और पीएसयू बैंक जैसी अन्य थीम पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई हैं। एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसबीआई ऑटोमोटिव अपार्चुनिटी फंड (SBI Automotive Opportunity Fund) के लॉन्च की घोषणा की है। इसका नया फंड ऑफर (NFO) 31 मई तक निवेश के लिए खुला है। यह बाजार में यह ऑटोमोटिव थीम का पहला म्यूचुअल फंड है।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।