म्यूचुअल फंडएनएफओNFO review: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी200 वैल्यू 30 ईटीएफ और इंडेक्स फंड में...

NFO review: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी200 वैल्यू 30 ईटीएफ और इंडेक्स फंड में निवेश करें या नहीं?

NFO review: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी200 वैल्यू 30 ईटीएफ (ICICI Prudential Nifty 200 Value 30 ETF) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी200 वैल्यू 30 इंडेक्स फंड (ICICI Prudential Nifty 200 Value 30 Index fund) लॉन्च किया है। दोनों की फंड निफ्टी-200 वैल्यू 30 इंडेक्स को ट्रैक करते हैं। दोनों फंड का एनएफओ 30 सितंबर को खुला है और यह 14 अक्टूबर को बंद होगा। आइए जानते हैं निफ्टी200 वैल्यू 30 इंडेक्स क्या है और इन एनएफओ में निवेश करना चाहिए या नहीं? 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी 200 वैल्यू 30 ईटीएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स फंड दोनों के लिए एनएफओ के दौरान न्यूनतम आवेदन राशि 100 रुपए है। इसके बाद एक रुपए के गुणक में राशि को बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स ने पिछले दस वर्षों के दौरान छह बार निफ्टी-200 बेहतर प्रदर्शन किया है।

निफ्टी200 वैल्यू 30 इंडेक्स क्या है? 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई की सब्सिडरी एनएसई इंडिसेस ने इसी साल 12 जून को निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स को लांच किया था। यह इंडेक्स निफ्टी 200 इंडेक्स में शामिल 30 ऐसी कंपनियों को चुनता है कम वैल्यूएशन पर मिल रही होती हैं। इनका मूल्यांकन करने के लिए कंपनी का आय से मूल्य अनुपात (ई/पी), बुक वैल्यू से मूल्य अनुपात (बी/पी), बिक्री से मूल्य अनुमान और डिविडेंड को आंका जाता है। हर छह महीने पर समीक्षा कर शेयरों के वेटेज का समायोजन किया जाता है। 

निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स का मौजूदा वेटेज
सेक्टरवेटेज(%)
ऑयल एंड गैस30.21
फाइनेंशियल सर्विसेज30.2
मेटल एंड माइनिंग18.69
पावर10.72
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल5.45
केमिकल3.73
टेलीकॉम1

वर्तमान में निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स में तेल एवं गैस, फाइनेंशिय सर्विसेज, मेटल एंड माइनिंग और पॉवर सेक्टर का वेटेज 90% से ज्यादा है। वहीं, कंपनियों की बात करें तो सबसे ज्यादा वेटेज एनटीपीसी लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, वेदांत, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, आईओसीएल, हिंडाल्को, कोल इंडिया और टाटा स्टील का है।

निफ्टी 200 वैल्यू 30 की मौजूदा टाॅप-10 कंपनियां
कंपनीवेटेज(%)
एनटीपीसी लिमिटेड5.58
ग्रासिम इंडस्ट्रीज5.45
बीपीसीएल5.32
वेदांत5.15
पावर ग्रिड कार्पोरेशन5.14
ओएनजीसी5.09
आईओसीएल5.01
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज4.96
कोल इंडिया4.69
टाटा स्टील4.55

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी200 वैल्यू 30 ईटीएफ और इंडेक्स फंड के पॉजिटिव पॉइंट्स 

ये स्कीम्स वैल्यू निवेश की अवधारणा पर आधारित हैं, जो अंडरवैल्यूड स्टॉक्स को लक्षित करती हैं। साथ ही, यह विविध क्षेत्रों की 30 कंपनियों में निवेश कर पोर्टफोलियो में विविधता लाता है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी200 वैल्यू 30 ईटीएफ और इंडेक्स फंड के निगेटिव पॉइंट्स  

चूंकि निफ्टी 200 वैल्यू 30 इंडेक्स लार्ज कैप और मिडकैप कंपनियों से मिलकर बना है, ऐसे में पूरी संभावना है कि निवेशकों के पास पहले से किसी म्यूचुअल फंड के जरिए इनमें निवेश हो। ऐसे में पोर्टफोलियो में डुप्लीकेसी का आशंका बनी रहेगी। साथ ही, यह इंडेक्स बहुत नया है, इसलिए इसका ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है। 

NFO review: एनएफओ में निवेश करें या नहीं?

यदि आपका पहले से लार्ज कैप और मिडकैप फंड में निवेश नहीं है तो इस पर विचार कर सकते हैं। अन्यथा, एनएफओ के बाद कुछ महीने तक फंड का प्रदर्शन देखकर निवेश का निर्णय लिया जा सकता है। 

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।

Check out our other content

Most Popular Articles