शेयर बाजारआनंद राठी ने इस शेयर को घोषित किया Stock of the month,...

आनंद राठी ने इस शेयर को घोषित किया Stock of the month, एक महीने में मिल जाएगा 10% रिटर्न

मुंबई। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने अपना नया स्टॉक ऑफ द मंथ (Stock of the month) जारी किया है। यह एक केमिकल कंपनी का स्टॉक है। आनंद राठी ने उम्मीद जताई है कि यह शेयर निवेशकों को एक महीने में 9.52% तक का रिटर्न दे सकता है।

आपको बता दें, इस शेयर का नाम है अल्काइल अमाइन केमिकल्स लिमिटेड (ALKYLAMINE) और यह एक अमाइन केमिकल निर्माता कंपनी है। एनएसई पर अल्काइल अमाइन के शेयर बुधवार को 2,004.95 रुपए पर बंद हुए थे, गुरुवार को खबर लिखने तक ये 2132.10 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। आनंद राठी ने एक महीने में इस शेयर का लक्ष्य मूल्य 2300 रुपए रखा है।


ये भी पढ़ें: Form-16 को कैसे पढ़ें, किन चीजों पर ध्यान देना जरूरी?


आनंद राठी फाइनेंशियल कंपनी के टेक्निकल एनालिस्ट मेहुल कोठारी के मुताबिक, अधिकांश रासायनिक स्टॉक काफी समय से कंसॉलिडेशन मोड में थे। एक अच्छे करेक्शन के बाद ALKYL AMINES ने 1800 अंक के आसपास डबल बॉटम गठन की पुष्टि की है। गुरुवार के सत्र में, स्टॉक ने वॉल्यूम के साथ फॉलिंग ट्रेंड लाइन से से ब्रेकआउट की पुष्टि की।

कोठारी के मुताबिक, हम ट्रेडर्स को 2110 – 2090 की रेंज में स्टॉक खरीदने की सलाह देते हैं। स्टॉक का लक्ष्य एक महीने में 2300 रुपए है। ज्यादा नुकसान से बचने के लिए 2000 के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी जाती है।

Stock of the month अल्काइल अमाइन के बारे में जानें 

बता दें, वर्ष 1979 में स्थापित अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स लिमिटेड फार्मास्यूटिकल, एग्रोकेमिकल, वाटर ट्रीटमेंट, रबर केमिकल और कई तरह के उद्योगों के लिए एलिफैटिक एमाइन, स्पेशलिटी एमाइन और एमाइन डेरिवेटिव का ग्लोबल सप्लायर है।

कंपनी अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार उत्पाद विकसित करती है। कंपनी 100 से अधिक उत्पादों का निर्माण करती है, जिसे 50 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है। कंपनी का मुख्यालय नवी मुंबई में है, जबकि टेक्नोलॉजी सेंटर पुणे में स्थित है।

Check out our other content

Most Popular Articles