(Bharti Hexacom listing): देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सब्सिडरी भारती हेक्साकॉम की लिस्टिंग शुक्रवार को एनएसई पर 185 रुपए प्रीमियम (32%) के साथ 755 रुपए प्रति शेयर पर हुई।दिनभर के कारोबार के दौरान भारती हेक्साकॉम ने 880 रुपए का उच्च स्तर बनाया। बाजार बंद होने पर कंपनी के शेयर 814 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।
कंपनी ने 5 रुपए फेसवैल्यू वाले शेयर का इश्यू प्राइस 570 रुपए प्रति शेयर तय किया था, जो आईपीओ प्राइस बैंड का उच्चतम मूल्य था। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 4275 करोड़ रुपए जुटाने की थी। बता दें कि भारती हेक्साकॉम एक टेलीकॉम सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो राजस्थान और उत्तर पूर्व के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड-लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करता है। त्रिपुरा में यह ‘एयरटेल’ ब्रांड के तहत अपनी सेवाएं प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: कहीं आपने भी तो नहीं देखा एनएसई सीईओ का वीडियो? एक्सचेंज ने जारी की ये चेतावनी
रिसर्च एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक, कंपनी ने राजस्थान और नार्थ ईस्ट दोनों ही क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिससे उसकी बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि हुई है। राजस्थान में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी दिसंबर 31, 2023 को समाप्त नौ महीनों के दौरान 40.4% और उससे पहले के वित्त वर्षों में क्रमश: 39.2%, 39.5%, 36.7% और 32.7% रही। जबकि नार्थ ईस्ट क्षेत्र में यह आंकड़ा 52.7%, 52.4%, 52.5%, 48.5% और 42.0% रहा। दिसंबर 31, 2023 को समाप्त नौ महीनों और वित्त वर्ष 2023 और 2022 के दौरान कंपनी नार्थ ईस्ट क्षेत्र में नंबर एक स्थान पर रही।
राजस्थान क्षेत्र में, कंपनी और मार्केट लीडर के बीच का बाजार हिस्सेदारी का अंतर वित्त वर्ष 2021 से दिसंबर 31, 2023 को समाप्त नौ महीनों के बीच कम हुआ है और दिसंबर 31, 2023 को समाप्त नौ महीनों के दौरान कंपनी दूसरे स्थान पर रही।
कंपनी लगातार अपनी मोबाइल सेवाओं के लिए ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने में सफल रही है। वित्त वर्ष 2021 में यह 135 रुपए था, जो वित्त वर्ष 2022 में 155, वित्त वर्ष 2023 में 185 और दिसंबर 31, 2023 को समाप्त नौ महीनों में बढ़कर 197 रुपए हो गया।
31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी 486 जनगणना शहरों में मौजूद थी और दोनों क्षेत्रों में कुल मिलाकर 27.1 मिलियन ग्राहक थे। कंपनी अपने स्वामित्व और लीज पर लिए गए एसेट के मिश्रण के साथ एक मजबूत नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर है। 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी ने 24,874 नेटवर्क टावरों का उपयोग किया, जिनमें से 5,092 टावर कंपनी के स्वामित्व में थे, जबकि 19,782 टावर लीज पर लिए गए थे।
Bharti Hexacom में अब क्या करें निवेशक?
भारती हेक्साकॉम देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की सब्सिडरी है। भारती एयरटेल का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। भारती हेक्साकॉम भी साल दर साल अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही है। साथ ही कंपनी का ARPU भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लॉन्ग टर्म के लक्ष्य के साथ इस शेयर को खरीदा जा सकता है। जिन निवेशकों ने लिस्टिंग गेन के लिए निवेश किया था, वे इसे बेच सकते हैं।

मनीलाभ डॉट कॉम में सीनियर कॉपी रॉइटर। बिजनेस पत्रकारिता में तीन साल का अनुभव। मनीलाभ से पहले राजस्थान पत्रिका में बतौर सब एडिटर काम किया। खाली समय में पढ़ना और घूमना पसंद है।