मुंबई। टॉप देसी और विदेशी ब्रोकिंग कंपनियों और फंड हाउसेस ने अपने रिसर्च के आधार पर घरेलू शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने की सलाह (Buy or sell) जारी की हैं। इनमें, बैंक ऑफ अमेरिका, जेफरीज, सीएलएसए और एचएसबीसी जैसी कंपनियां शामिल हैं। मनीलाभ डॉट कॉम आपके लिए लेकर आया है, आज की टॉप कॉल्स। आइए इस सूची पर नजर डालते हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज:
- UBS ने रिलायंस इंसडस्ट्रीज के शेयर खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 3420 रुपए प्रति शेयर रखा है।
एम्बर इंडिया:
- CLSA ने एम्बर इंडिया को खरीदारी की सलाह दी है और ₹4300 का लक्ष्य मूल्य रखा है.
श्रीराम फाइनेंस:
- Jefferies ने श्रीराम फाइनेंस के शेखर खरीदने की सलाह दी है और 2750 का लक्ष्य मूल्य रखा है। CLSA ने भी इस पर खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य मूल्य 3000 का रखा है।
एचडीएफसी बैंक:
- Bernstein ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है और 2100 का लक्ष्य मूल्य रखा है।
इंडसइंड बैंक:
- ICICI Securities ने इंडसइंड बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है और 2000 रुपए का लक्ष्य मूल्य रखा है।
अडाणी एंटरप्राइजेज:
- Jefferies ने अडाणी एंटरप्राइजेज पर खरीदारी की सलाह जारी की है और 3800 रुपए का लक्ष्य मूल्य रखा है।
डा लाल पाथलैब्स:
- UBS ने डॉ. लाल पैथलैब्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है और 2900 रुपए का लक्ष्य मूल्य रखा है।
मेट्रो ब्रांड्स:
- गोल्डमैन सैक्स ने मेट्रो ब्रांड्स को खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 1450 रुपए प्रति शेयर रखा है।
एचपीसीएल:
- Nomura ने इस पेट्रोलियम कंपनी पर खरीदारी की सलाह दी है और ₹570 का लक्ष्य मूल्य रखा है।
आईओसीएल:
- Nomura ने देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी पर खरीदारी की सलाह दी है और 195 रुपए का लक्ष्य मूल्य रखा है।
बीपीसीएल:
- Nomura ने बीपीसीएल को भी खरीदने की सलाह दी है और 735 रुपए का लक्ष्य मूल्य रखा है।
कोफॉर्ज:
- Morgan Stanley ने खरीदारी की सलाह दी है और 7450 रुपए का लक्ष्य मूल्य रखा है।
प्रिंस पाइप्स:
- Nuvama ने होल्ड रखने की सलाह दी है और 737 रुपए का लक्ष्य मूल्य रखा है।
बाटा इंडिया:
- गोल्डमैन सैक्स ने बने रहने की सलाह दी है और 1470 रुपए का लक्ष्य मूल्य रखा है।
अल्ट्राटेक सीमेंट:
- HSBC ने बने रहने की सलाह दी है और 10900 रुपए का लक्ष्य मूल्य रखा है।
डालमिया भारत:
- HSBC ने बने रहने की सलाह दी है और 2500 का लक्ष्य मूल्य रखा है।
डिस्क्लेमर: यह वित्तीय फर्मों की राय हैं और आपको निवेश का कोई भी फैसला लेने से पहले अपना रिसर्च करना चाहिए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।
अनुभवी पत्रकारों की टीम जो पर्दे के पीछे रहते हुए बेहतरीन कंटेट तैयार करने में अपना योगदान देती है। खबरों को संपादित करने के अलावा यह टीम रिसर्च करती है और खुद भी खबरें लिखती है।