शेयर बाजारहिन्दुस्तान फूड्स: टाटा से लेकर बाटा तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती...

हिन्दुस्तान फूड्स: टाटा से लेकर बाटा तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है ये कंपनी, आज 15% उछला शेयर

देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बूम पर है। ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की भी बल्ले-बल्ले हो रही है। ऐसी ही कंपनियों में शुमार है हिन्दुस्तान फूड्स लिमिटेड भी, जो टाटा से लेकर बाटा तक, फूड आइटम से लेकर शैम्पू साबुन तक सबकी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है। मंगलवार को कंपनी के शेयर में 15% की उछाल देखने को मिली।

हिन्दुस्तान फूड्स देश की टॉप एफएमसीजी कंपनियों के लिए खाद्य और पेय पदार्थ, पर्सनल केयर, ब्यूटी एंड मेकअप, चमड़े के उत्पाद, स्पोर्ट्स शूज, होम केयर, घरेलू कीटनाशक, पालतू जानवरों की देखभाल से जुड़े उत्पाद बनाती है।

कंपनी के ग्राहकों में टाटा, बाटा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, मैरिको, हार्पिक, वीट, नॉर्थ स्टार, हश पपीज, एरो, सर्फ एक्सल, व्हील, डेटॉल, मॉर्टिन, लाइजॉल, मूव, स्ट्रैप्सिल्स, नायका समेत दर्जनों ब्रांड और कंपनियां शामिल हैं। बीते वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफ पहली बार 100 करोड़ रुपए के पार चला गया है।

हिन्दुस्तान फूड्स के शेयर में क्यों आई उछाल

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, शेयर में उछाल का कारण 638.40 करोड़ रुपये की एक ब्लॉक डील है। हिंदुस्तान फूड्स के लगभग 1.27 करोड़ शेयरों का 502 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर सौदा हुआ। ब्लॉक डील के फ्लोर प्राइस में स्टॉक के पिछले बंद भाव से लगभग एक प्रतिशत की छूट की पेशकश की गई।

इस सौदे से शेयर के ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल आया। सामान्य तौर पर इस शेयर पर औसतन एक लाख शेयरों की रोजाना खरीद-बिक्री होती है, लेकिन मंगलवार को इसमें 21 लाख शेयरों की बिक्री हुई। जिससे शेयर के दाम में उछाल दर्ज की गई।

 

Check out our other content

Most Popular Articles