मुंबई। फिश और पोल्ट्री आहार बनाने वाली कंपनी मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड (IPO News) की गुरुवार को शानदार लिस्टिंग हुई। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 28 रुपए के मुकाबले कंपनी के शेयर एनएसई पर 42% के प्रीमियम के साथ 40 रुपए में लिस्ट हुए। कारोबार के दौरान यह गिरकर 38.25 रुपए पर आया। हालांकि, एक बार फिर इसमें तेजी आई और इसने 42.25 रुपए का हाई बनाया और इसी स्तर पर बंद हुआ।
कंपनी ने एक रुपए फेसवैल्यू के शेयर को 26-28 रुपए के प्राइस बैंड के साथ उतारा था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए बाजार से 224 करोड़ रुपए।
2003 में स्थापित, मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड मछली प्रोटीन उत्पादों, जैसे मछली का आटा, मछली का तेल और मछली के घुलनशील पेस्ट के निर्माण में माहिर है, जो जलीय आहार, मुर्गी पालन आहार और पालतू पशुओं के भोजन के लिए आवश्यक हैं।
कंपनी मछली के भोजन और मछली के तेल उद्योग में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है। यह बहरीन, बांग्लादेश और चीन सहित 10 से अधिक देशों को भी अपने उत्पादों का निर्यात करती है।
कंपनी की भारत में 25%-30% हिस्सेदारी के साथ मजबूत बाजार स्थिति है और मौजूदा और नए बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके अतिरिक्त, यह कीट-आधारित पोषण जैसे नए प्रोटीन स्रोतों में उद्यम कर रही है और रणनीतिक अकार्बनिक और कार्बनिक विकास के अवसरों का लाभ उठाना चाह रही है।
आईपीओ से मिलने वाले धन का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत, एक सब्सिडरी में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
मुक्का प्रोटीन के शेयर में निवेश करें या नहीं?
विशेषज्ञों के मुताबिक, मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड घरेलू और वैश्विक बाजारों में मछली भोजन, मछली के तेल और संबद्ध उत्पादों के निर्माण और विपणन की अग्रणी कंपनियों में से एक है। कंपनी अपने उत्पाद घरेलू स्तर पर बेचती है और बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम सहित 10 से अधिक देशों में निर्यात करती है। दो-तिहाई तटीय भूमि वाले भारत में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी लगभग 25-30% है। ऐसे में लंबी अवधि के नजरिए से मुक्का प्रोटीन्स के शेयर खरीदे जा सकते हैं।
मनीलाभ डॉट कॉम के सबसे युवा और ऊर्जावान सदस्य। फिलहाल इंटर्न के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।