GoDigit IPO: क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी एक्टर पत्नी अनुष्का शर्मा समर्थित जनरल इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट के आईपीओ को निवेशकों का ठंडा रिस्पांस मिला है। दो दिन बाद भी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन पूरा नहीं भर पाया है। सिर्फ रिटेल निवेशकों का कोटा ही अब तक भर सका है, बाकि सभी श्रेणियों में जगह खाली पड़ी है। आईपीओ के लिए 17 मई शाम 5 बजे तक बोली लगाई जाएगी।
कंपनी कुल 2,614.65 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आई है। इसमें से 1125 करोड़ का फ्रेश इश्यू है, जबकि 1489.65 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। GoDigit ने IPO का प्राइज बैंड 258 से 272 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। न्यूनतम लॉट 55 शेयर का है।
अपर प्राइज बैंड पर खुदरा निवेशकों के लिए एक लॉट 14,960 रुपए का पड़ेगा। हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल के लिए न्यूनतम निवेश साइज निवेश 14 लॉट (770 शेयर) होगी, जिसकी राशि 209,440 रुपए है।
गुरुवार को शाम 7 बजे तक GoDigit IPO को सिर्फ 79% आवेदन ही मिल पाए हैं। सबसे ज्यादा 2.54 गुना आवेदन रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को मिले हैं। Qualified Institutional Buyers का हिस्सा सिर्फ 24% ही भरा है। म्यूचुअल फंड्स ने इससे पूरी तरह दूरी बनाकर रखी है, जबकि बीमा कंपनियों और बैंकों के हिस्से में 14 लॉट की बिक्री हुई है, जो कि इस सेगमेंट में बिड की न्यूनतम सीमा है।
बता दें, गो डिजिट आईपीओ (GoDigit IPO) के लिए आवंटन 21 मई को होने की उम्मीद है। शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 23 मई को होगी। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड गो डिजिट आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसके लिए रजिस्ट्रार है।
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, संपत्ति बीमा, समुद्री बीमा, देयता बीमा और अन्य बीमा उत्पाद बेचती है। कंपनी ने अपनी सभी कुल 74 उत्पाद लॉन्च किए हैं। कंपनी बीमा पॉलिसी बेचने और अन्य कामों में डिजिटल टेक्नाेलॉजी का काफी इस्तेमाल करती है। वर्तमान में कंपनी के देशभर में 75 कार्यालय हैं। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का राजस्व 113.35% और मुनाफा 112.01% बढ़ा था।
GoDigit IPO का उद्देश्य
कंपनी आईपीओ से मिलने वाली पूंजी का इस्तेमाल अपनी मौजूदा व्यावसायिक गतिविधियाें को बढ़ाने और नई गतिविधियों को शुरू करने में करेगी। इसके अलावा, कंपनी का मानना है कि स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने पर दृश्यता और ब्रांड छवि में वृद्धि होगी।
मनीलाभ डॉट कॉम में एसोसिएट एडिटर। बिजनेस पत्रकारिता में डेढ़ दशक का अनुभव। इससे पहले दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका और लोकमत समाचार में बिजनेस बीट कवर कर चुके हैं। जब बिजनेस की खबरें नहीं लिख रहे होते तब शेर और कहानियों पर हाथ आजमा रहे होते हैं।